लखनऊः समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव आज (23 अक्टूबर, बुधवार) अपना जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर उत्साहित पार्टी कार्यकर्ताओं ने अपने नेता को बधाई देने के लिए अनोखे पोस्टर लगाए हैं। पोस्टर में अखिलेश को सत्ताइस का सत्ताधीश दिखाया गया है। इतना ही नही कार्यकर्ताओं ने उन्हें संस्कृत में जन्मदिन की बधाई दी है।
सपा नेता जयराम पांडेय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पार्टी प्रमुख को जन्मदिन की बधाई दी और सपा कार्यालय के बाहर एक विशेष होर्डिंग लगाई है। होर्डिंग में लिखा है “24 में बरसा जनता का आशीष, दीवारों पर लिखा है, कौन होगा सत्ताइस का सत्ताधीश।” जिसके बाद से इस पोस्ट की चर्चाएं काफी तेजी से हो रही हैं। ‘सत्ताइस का सत्ताधीश’ का यह पोस्टर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खूब वायरल हो रहा है। अखिलेश यादव को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए जयराम पांडेय ने कहा कि 2024 के परिणाम के बाद अब बच्चा-बच्चा जानता है कि उत्तर प्रदेश में किस तरह की हवा चल रही है और लोग किसे पसंद कर रहे हैं। अब लोग मौजूदा सरकार से तंग आ चुके हैं और इसे बदलना चाहते हैं। साल 2027 में हमारे नेता अखिलेश यादव मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं और हम उनके लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।
इस पोस्टर में सपा प्रमुख को संस्कृत में जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। पोस्टर में लिखा है “त्वं जीव शतं वर्धमानः जीवनं तव भवतु सार्थकम् इति सर्वदा मुदं प्रार्थयामहे जन्मदिवस्य अभिनंदनानि” अर्थात आप सौ वर्ष तरक्की की राह पर जिएं, आपका जीवन उद्देश्यपूर्ण और खुशियों से भरा हो, हम सब आपके लिए प्रार्थना करते हैं, जन्मदिन की शुभकामनाएं।
ये भी पढ़ेः-हरियाणा में पहलवानों में जबरदस्त दंगल, एक दूसरों को जमकर लताड़ रही साक्षी-विनेश
एनसीपी ने जारी की 38 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, इस सीट से लड़ेंगे अजित पवार
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने विराट कोहली के हालिया खराब फॉर्म को लेकर…
इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और भारत के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए अपनी टीम…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न में होने वाला है,…