यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को सीटें सपा, बसपा और रालोद के बीच सीटों के समझौते और बंटवारे के बाद ही दी जाएंगी. उन्होंने कहा भले ही कांग्रेस राष्ट्रीय स्तर की पार्टी है लेकिन उत्तर प्रदेश स्तर पर क्या स्थिति है इस बारे में विचार करना होगा.
लखनऊः 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ आने को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि सपा, बसपा, रालोद से सीटों पर समझौता होने के बाद जो सीटें बचेंगी, उसमें से कांग्रेस को मिलेंगी. एक न्यूज चैनल के कार्यक्रम में पूछे गए एक सवाल पर उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस राष्ट्रीय पार्टी है या नहीं, यह एक बड़ा सवाल है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस भले ही देश में बड़ी पार्टी हो लेकिन यूपी में इसकी स्थिति क्या है इस पर विचार करना होगा.
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता फिलहाल सपा, बसपा और रालोद के साथ खुश हैं. वहीं जब उनसे राहुल गांधी के पीएम मोदी से गले मिलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि राहुल को गले मिलकर कहना चाहिए था कि उनका सीना 56 इंच का नहीं है. गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि देश नया प्रधानमंत्री चाहता है. राहुल से दोस्ती रहेगी, तभी 2019 का रास्ता निकलेगा.
कार्यक्रम के दौरान अखिलेश यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर हमला बोला उन्होंने कहा कि पीएम मोदी जो कहतें हैं, सीएम उसी काम को रोक देते हैं. उन्होंने कहा स्मार्ट सिटी में नालियां बह रही हैं. वहीं कांग्रेस प्रवक्ता ओंकार नाथ सिंह का इस मामले पर कहना है कि राष्ट्रीय पार्टी का स्तर किसी प्रदेश विशेष से तय नहीं होता. उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी है और इसमें कोेई संदेह नहीं है.
यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेशः 2019 लोकसभा चुनाव में अखिलेश यादव-मायावती गठबंधन के खिलाफ मंदिर प्लान पर काम कर रही बीजेपी सरकार
बंगला विवादः अखिलेश यादव बोले- जो तोड़फोड़ करने वाले का नाम बताएगा उसे 11 लाख दूंगा