लखनऊ। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बने ‘इंडिया’ गठबंधन के सहयोगी कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच मध्य प्रदेश में सीटों को लेकर मतभेद बढ़ता जा रहा है। पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर दोनों तरफ से खुलकर बयानबाजी हो रही है। सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यहां तक कह दिया […]
लखनऊ। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बने ‘इंडिया’ गठबंधन के सहयोगी कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच मध्य प्रदेश में सीटों को लेकर मतभेद बढ़ता जा रहा है। पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर दोनों तरफ से खुलकर बयानबाजी हो रही है। सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यहां तक कह दिया है कि अगर मध्य प्रदेश विधानसभा में कांग्रेस उन्हें सीटें देने को तैयार नहीं है तो उत्तर प्रदेश में सपा बड़े भाई की भूमिका में है। उन्होंने कहा कि यूपी विधानसभा चुनाव में सपा भी कांग्रेस से गठबंधन नहीं करेगी।
मंगलवार को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव कानपुर पहुंचे थे जहां वो ऑल इंडिया यादव महासभा के कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान मीडिया ने जब उनसे मध्य प्रदेश में कांग्रेस से सीटों को लेकर सवाल किया तो अखिलेश यादव ने कहा कि कांग्रेस को यह बताना होगा कि इंडिया राष्ट्रीय स्तर पर सिर्फ लोकसभा चुनावों के लिए ही है या राज्य के चुनावों के लिए भी है? अखिलेश ने साफ किया कि अगर अभी विधानसभा चुनावों को लेकर गठबंधन नहीं है तो फिर भविष्य में उत्तर प्रदेश विधानसभा के चुनाव में भी नहीं होगा।
एक तरफ जहां समाजवादी पार्टी कांग्रेस पर दबाव बनाते दिख रही है तो वहीं इस बारे में जब कांग्रेस नेता अजय राय से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसी के भरोसे में नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की प्रदेश में सभी अस्सी लोकसभा सीटों पर तैयारी है। बाकी आलाकमान जो तय करेगा वह किया जाएगा।