September 8, 2024
  • होम
  • Akhilesh Yadav Resigns: अखिलेश यादव ने करहल विधानसभा सीट से दिया इस्तीफा, अब ये नेता लड़ सकता है चुनाव

Akhilesh Yadav Resigns: अखिलेश यादव ने करहल विधानसभा सीट से दिया इस्तीफा, अब ये नेता लड़ सकता है चुनाव

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने करहल विधानसभा सीट से इस्तीफा दे दिया है. अब अखिलेश यादव लोकसभा में कन्नौज निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करेंगे. अखिलेश के अलावा सपा विधायक अवधेश प्रसाद ने भी इस्तीफा दे दिया है.

दरअसल साल 2022 के विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव ने करहल विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी, लेकिन लोकसभा चुनाव में कन्नौज सीट से जीत दर्ज करने के बाद अब अखिलेश यादव ने करहल सीट से इस्तीफा दे दिया है. करहल सीट से अखिलेश यादव के इस्तीफे के बाद अब यह चर्चा शुरू हो गई है कि यहां से उपचुनाव में सपा उम्मीदवार कौन होगा?

सूत्रों का दावा है कि करहल सीट से तेज प्रताप यादव को उपचुनाव लड़ाया जा सकता है. आपको बता दें कि तेज प्रताप यादव, लालू प्रसाद यादव के दामाद हैं. तेज प्रताप यादव की शादी लालू यादव की बेटी राजलक्ष्मी से हुई है. पहले भी तेज प्रताप यादव सांसद रहे चुके हैं और वर्तमान समय में अखिलेश यादव के परिवार में एक मात्र ऐसे व्यक्ति हैं जो राजनीति में पूरी तरह सक्रिय हैं, लेकिन न तो विधायक हैं और न ही सांसद है.

वहीं दूसरी तरफ फैजाबाद सीट से लोकसभा चुनाव जीतने वाले अवधेश प्रसाद ने भी इस्तीफा दे दिया है. वर्तमान समय में अवधेश प्रसाद मिल्‍कीपुर विधानसभा सीट से विधायक थे और साल 2022 के विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की थी, जबकि बीते लोकसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी लल्लू सिंह को उन्होंने हराया था.

यह भी पढ़ें-

CM जगन मोहन रेड्डी पर विवादित टिप्पणी करके बुरे फंसे चंद्रबाबू नायडू, चुनाव आयोग ने थमाया नोटिस

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन