लखनऊ। उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और कांग्रेस (Congress) के बीच बयानबाजी शुरू हो गई है। पहले उत्तर प्रदेश कांग्रेस के नए प्रभारी अविनाश पांडे का बयान आया था। लेकिन अब उनके बयान पर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भी पलटवार किया है। ये राजनीतिक बयानबाजी बीएसपी प्रमुख मायावती के इंडिया गठबंधन के साथ आने को लेकर शुरू हुई थी।
दरअसल, पिछले दिनों लखनऊ में मीडिया से बात करते हुए अविनाश पांडे ने मायावती को लेकर बयान दिया था। उस समय उनसे पूछा गया कि क्या बीएसपी को इंडिया गठबंधन में लाने का प्रयास किया जा रहा है। इसपर अविनाश पांडे ने कहा था कि हां बीएसपी को इंडिया गठबंधन में लाने के लिए बातचीत की जा रही है। हमारी समन्वय समिति उनसे बात कर रही है। उन्होंने कहा कि, हालांकि उनकी क्या बात हुई है यह मुझे नहीं मालूम है।
लेकिन जब सोमवार को अविनाश पांडे के बयान से संबंधित सवाल अखिलेश यादव से पूछा गया तो उन्होंने चौंकाने वाला जवाब दिया। सपा प्रमुख ने कहा कि वो इंडिया गठबंध की बैठक में नहीं थे, अगर इंडिया गठबंधन की बैठक में ऐसी कोई बात हुई होती तो हमें पता होती। इसलिए भाजपा की साजिश में आपलोग भी मत फंसिए। कभी कभी ऐसा होता है कि भाजपा खुद नहीं कहती है किसी और से कहलवाती है। बता दें कि कांग्रेस की तरफ से बीएसपी को लगातार इंडिया गठबंधन में लाने की कोशिश की जा रही है। पार्टी के कई नेताओं ने उनको गठबंधन में शामिल होने की सलाह दी तो कई नेताओं ने कहा कि मायावती से बातचीत चल रही है। लेकिन दूसरी तरफ आरएलडी और सपा ने उनके गठबंधन में आने की संभावनाओं को खारिज किया है।
इस वायरल वीडियो में रेखा को अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा को गले लगाते…
फआईआर में पिता ने कहा कि 10 लाख रुपये नकद देने के बाद अंगूठी की…
पाकिस्तान इंटरनेट स्पीड के मामले में 111 देशों में 100वें और ब्रॉडबैंड स्पीड में 158…
38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन उत्तराखंड में होना है, इसलिए इन्हें 'उत्तराखंड 2025' नाम से…
सोमवार को संभल के शिव मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं…
मौसम विभाग ने सोमवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान…