Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • अखिलेश यादव ने एनकाउंटर पर उठाया सवाल,कहा योगी सरकार केवल पीडिए को निशाना बना रही है

अखिलेश यादव ने एनकाउंटर पर उठाया सवाल,कहा योगी सरकार केवल पीडिए को निशाना बना रही है

अखिलेश यादव ने एनकाउंटर पर उठाया सवाल,कहा योगी सरकार केवल पीडिए को निशाना बना रही हैAkhilesh Yadav raised questions on the encounter, said that Yogi government is only targeting PDA.

Advertisement
Akhilesh yadav
  • September 12, 2024 2:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली : सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी के सुल्तानपुर में मंगेश यादव के एनकाउंटर के मामले पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह एनकाउंटर नही हत्या है. मंगेश यादव के एनकाउंटर को लेकर झूठी कहानी बताई जा रही है. उसकी  हत्या हुई है.एसटीएफ वाले उसको उठा कर ले गये और हत्या की.

पीडिए को निशाना बनाया गया

अखिलेश यादव ने कहा कि अगर सरकार में दिमाग होता तो चप्पल में एनकाउंटर नहीं करते चप्पल में एनकाउंटर किया गया तो यह झूठा एनकाउंटर था. सबसे ज्यादा एनकाउंटर पीडिए परिवार का किया जा रहा हैं.भाजपा ने यूपी को फर्जी एनकाउंटर का राज्य बना दिया है.

कन्नौज सांसद ने आगे कहा कि जिसकी सोच, दिल, दिमाग नकारात्मक हो तो वह केवल विनाश करेगा.विकास नहीं.जो हर्ट लेस हैं उससे क्या उम्मीद करें

माता प्रसाद पांडेय ने भी यूपी सरकार

नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने आरोप लगाते हुए कहा कि वह केवल गरीबों को लूट रहे हैं. हाथ पैर बांधकर एनकाउंटर का नाम दिया जा रहा है.सुल्तानपुर गया था वहां व्यापारी परेशान है हमारी सरकार की तुलना में इस सरकार में अपराध ज्यादा बढ़ गया है.

अयोध्या को वर्ल्ड क्लास सिटी बनाएंगे.

सपा नेता पवन पांडेय ने अयोध्या में जमीन लूटने का आरोप लगाया. इसपर अखिलेश यादव ने कहा कि जमीन की लूट हुई और हेरफेर की गई है.बीजेपी के लोगों ने अयोध्या में जमीन का हेर-फेर किया. बीजेपी वाले यूपी के भोले-भाले लोगों को लूट रहे हैं.यूपी में दो साल बाद जब सपा की सरकार आएगी तो अयोध्या को वर्ल्ड क्लास सिटी बनाएंगे.

ये भी पढ़े :AAP ने हरियाणा की सभी 90 सीटों पर उम्मीदवार किए घोषित, यहां देखें तीन नए नामों की लिस्ट

Advertisement