नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव..यानी वो नेता जिसे यूपी की जनता ने साल 2012 में सूबे की सत्ता की चाबी सौंपी थी. यूपी के कद्दावर नेताओं की फेहरिस्त में शुमार अखिलेश यादव युवाओं के बीच खासा लोकप्रिय हैं. उनके पिता और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव समाजवादी पार्टी के जनक हैं. साल 2012 से लेकर 2017 तक यूपी के अभूतपूर्व परिवर्तन का सारा श्रेय अखिलेश यादव को जाता है. उनके कार्यकाल में यूपी विकास के पथ पर निरंतर आगे बढ़ता रहा. इस साल हुए विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी और राहुल गांधी की कांग्रेस पार्टी ने मिलकर चुनाव लड़ा था, लेकिन वह जनता का भरोसा जीतने में नाकामयाब रहे. चुनाव से पहले समाजवादी कुनबे में काफी घमासान भी मचा लेकिन बीतते वक्त ने सब कुछ ठीक कर दिया. हालांकि अब वक्त बदल चुका है. अब राज्य में बीजेपी की सरकार है और समाजवादी पार्टी अब विपक्ष में है.
अखिलेश यादव का जन्म 1 जुलाई, 1973 को इटावा जिले के सैफई में हुआ था. अखिलेश यादव जब छोटे थे तभी उनकी मां मालती देवी का देहांत हो गया था. अखिलेश ने प्राथमिक शिक्षा इटावा के सेंट मेरी स्कूल से पूरी की. आगे की पढाई के लिए उन्हें राजस्थान में धौलपुर स्थित सैनिक स्कूल भेजा गया. 12वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद अखिलेश ने मैसूर के एस.जे. कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से इंजीनियरिंग की डिग्री ली. इंजीनियरिंग पूरी करने के बाद अखिलेश एनवायरनमेंटल इंजीनियरिंग में मास्टर्स करने के लिए ऑस्ट्रेलिया चले गए. सिडनी यूनिवर्सिटी से पढ़ाई पूरी करने के बाद अखिलेश वापस आकर अपने पिता मुलायम सिंह यादव के साथ राजनीति से जुड़ गए. 24 नवंबर, 1999 को उत्तराखंड तत्कालीन यूपी की रहने वाली डिंपल रावत से उनका विवाह हो गया. बताया जाता है कि अखिलेश और डिंपल एक-दूसरे को पहले से जानते थे और एक-दूसरे से प्यार करते थे.
दरअसल डिंपल लखनऊ से ग्रेजुएशन कर रही थीं. इस दौरान एक पार्टी में उनकी मुलाकात अखिलेश यादव से हुई थी. उस समय अखिलेश 21 साल के थे और डिंपल 17 साल की. कहा जाता है कि अखिलेश और डिंपल की शादी कराने में सांसद और मुलायम के अजीज दोस्त अमर सिंह का अहम रोल था.
अखिलेश और डिंपल के तीन बच्चे हैं, जिनके नाम अदिति, टीना और अर्जुन हैं. इनमें अर्जुन और टीना जुड़वां भाई-बहन हैं. डिंपल यादव वर्तमान में कन्नौज से सांसद हैं और वह अपने पति अखिलेश यादव से राजनीति के गुर सीख रही हैं.
साल 2000 में अखिलेश 27 साल की उम्र में पहली बार लोकसभा सांसद चुने गए. उनके पिता मुलायम सिंह यादव ने उस समय कन्नौज और मैनपुरी दोनों जगहों से लोकसभा का चुनाव लड़ा था और दोनों ही जगहों से वह विजयी रहे थे.
मुलायम ने कन्नौज की सीट खाली कर दी और उपचुनाव में वहां से अपने बेटे अखिलेश को खड़ा किया. अखिलेश उपचुनाव जीत गए. साल 2012 के मार्च में यूपी में विधानसभा चुनाव हुए.
अखिलेश ने गांव-गांव घूमकर युवाओं से नाता जोड़ा, उनकी जरूरतें समझीं. बताया जाता है कि उन्होंने 6 महीनों में 10 हजार किलोमीटर से ज्यादा की यात्रा की और 800 रैलियों को संबोधित किया. उनके प्रोफेशनल नजरिए के चलते सपा ने चुनावों में ज्यादातर प्रोफेशनली क्वालिफाइड लोगों को टिकट दिया ताकि पार्टी की पहले वाली इमेज को बदला जा सके.
अखिलेश की मेहनत का नतीजा यह रहा कि विधानसभा चुनाव 2012 में उनकी पार्टी को पूर्ण बहुमत हासिल हुआ. सपा को 224 सीटें मिलीं. 38 साल की उम्र में ही अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश के 33वें मुख्यमंत्री बन गए. वह अब तक के यूपी के सबसे कम उम्र के सीएम हैं.
समाजवादी पार्टी के तत्कालीन अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने अखिलेश के कार्यों की आलोचना की और सरकार की कार्यशैली में बदलाव के सुझाव दिए. जनता में संदेश गया कि सरकार तो उनके पिता मुलायम और दोनों चाचा रामगोपाल यादव और शिवपाल सिंह यादव चला रहे हैं.
जिसके बाद अखिलेश यादव ने बतौर मुख्यमंत्री कुछ ऐसे फैसले लिए जिससे यह साबित हो गया कि उनकी सरकार का रिमोट कंट्रोल उनके ही पास है. इसी दरमियान शिवपाल सिंह यादव और अखिलेश यादव के बीच खटास बढ़ने लगी. वहीं उनके पिता मुलायम से भी रिश्ते बिगड़ने लगे.
अखिलेश ने छात्रों के बीच लैपटॉप बंटवाए. बुजुर्गों और बेरोजगारों के लिए भत्ता योजना चलाई. अखिलेश यादव यूपी के मुख्यमंत्री बनने से पहले तीन बार लोकसभा सांसद भी रह चुके हैं. 2009 में अखिलेश ने भी पिता की तरह दो जगहों कन्नौज और फिरोजाबाद से लोकसभा चुनाव लड़ा था. वह दोनों जगहों से विजयी रहे.
फिरोजाबाद की सीट उन्होंने खाली कर दी. वहां से उन्होंने अपनी पत्नी डिंपल यादव को खड़ा किया लेकिन डिंपल फिल्म स्टार और कांग्रेस उम्मीदवार राज बब्बर से चुनाव हार गईं. 2012 में अखिलेश के सीएम बनने के बाद वह कन्नौज से निर्विरोध सांसद चुनी गईं.
अखिलेश के सीएम बनने के बाद उनके कई फैसले विवादों से भी घिरे रहे. उन्होंने दागी नेताओं को पार्टी से दूर रखने की कोशिश की लेकिन जब कुछ दागी नेता उनके कैबिनेट में शामिल हुए तो उन्हें काफी आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा. 2017 विधानसभा चुनाव में सपा ने कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था.
अखिलेश यादव को क्रिकेट खेलना, फुटबॉल खेलना, संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फिल्में देखना काफी पसंद है. सीएम रहते हुए उन्हें कई बार प्रशासनिक अधिकारियों के साथ क्रिकेट खेलते हुए भी देखा गया है. वह खाली समय में अपने घर पर बच्चों के साथ भी अक्सर क्रिकेट खेलना पसंद करते हैं. अखिलेश सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं. फिलहाल अखिलेश वर्तमान में समाजवादी पार्टी को मजबूत करने की दिशा में कदम उठा रहे हैं.
देश में बढ़ती ड्रग्स तस्करी और इसके राष्ट्रीय सुरक्षा पर प्रभाव को लेकर सरकार ने…
बालों के डैमेज होने के कई कारण होते हैं, जैसे धूल और धूप के ज्यादा…
ट्रंप को शुक्रवार-10 जनवरी को पोर्न स्टार को पैसे देकर चुप कराने वाले मामले में…
इजरायली रक्षा उद्योग हथियारों की बिक्री में बड़े रेकॉर्ड की ओर बढ़ रहा है। एल्बिट…
Apple ने अपने एक रिपोर्ट में कहा कि Siri मार्केटिंग प्रोफाइल, विज्ञापन या बिक्री के…
दिल्ली में बीजेपी की चुनाव समिति की बैठक चल रही है। इस मीटिंग में दिल्ली…