पप्पू की अड़ी पर अचानक पहुंचे अखिलेश, PM की तस्वीर से चीयर्स कर ली चाय की चुस्की!

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पूर्वांचल दौरे के दूसरे दिन वाराणसी में रात्रि विश्राम करने के बाद बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन किए. पूजन करने के बाद उन्होंने सीधे शहर के चौक इलाके में कचौड़ी-जलेबी और लस्सी का स्वाद चखा. इस बीच वह दोनों ही दुकानों पर खाने पीने के दौरान खास बातचीत करते भी नज़र आए.

रात को चाय पीने पहुंचे अखिलेश

गौरतलब है कि इससे पहले भी गुरुवार रात करीब ग्यारह बजे अखिलेश यादव पप्पू की अड़ी पर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने नींबू मसाला चाय का एक गिलास हाथ में लिए दूकान में लगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर को देखक कर चीयर्स किया. इस दौरान का उनका एक वीडियो भी सामने आया है. इस वीडियो में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष चाय पीते नज़र आ रहे हैं. इसके बाद उन्होंने दुकानदार से पूछा कि यहां सपा नेताओं की तस्वीर नहीं लगाई?

विकास पर किया तंज

कचौड़ी-जलेबी का स्वाद चखने के दौरान अखिलेश ने बताया कि ‘बनारस में कचौड़ी-सब्जी और जलेबी बनाने वाले मऊ, आजमगढ़ के लोग हैं. ये वो लोग हैं जो हमारे क्षेत्र से चुनकर निकले हैं.’ उन्होंने आगे कहा कि जो चुनकर निकलेगा वह स्वाभाविक है अच्छा ही होगा. वह आगे कहते हैं कि पूर्वांचल में जिस तरह का विकास सपा चाहती थी कि बड़ी सड़के बने, बड़े अस्पताल बने, बिजली में सुधार आए और विवि-कालेज बने अगर वैसा हुआ तो पूड़ी-सब्जी और जलेबा भी बिकेगा.

 

2024 चुनाव को लेकर क्या बोले?

जब अखिलेश यादव से सवाल किया गया कि 2024 में वह किसके साथ पूड़ी-सब्जी खाना चाहते हैं? तो इसपर उन्होंने जवाब दिया किजिसके साथ गठबंधन था, उसी के साथ चुनाव भी लड़ा जाएगा. राहुल गांधी के साथ चुनाव लड़ने के सवाल के जवाब में उन्होंने इस बात को फिर दोहराया कि जिसके साथ गठबंधन है उसी के साथ चुनाव लड़ने जा रहे हैं. काशी के मंदिरों में जाने के सवाल पर अखिलेश यादव कहते हैं कि यदि बीजेपी के लोग मंदिर जाए तो धार्मिक यात्रा कहते हैं. रिलीजियस साइंटिस्ट और रिलीजियस एक्सपर्ट में बीजेपी के लोग है, किसको कहा धकेलना है और किसकी कहाँ बुराई करानी है… वे बेहतर जानते है.

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Tags

akhilesh yadavAkhilesh yadav on Pappu ki adi varanasicheersPM Modi PhotoPM की तस्वीर से चीयर्स कर ली चाय की चुस्की!reach Pappu ki AadiVaranasiअखिलेश यादवपप्पू की अड़ी पर अचानक पहुंचे अखिलेश
विज्ञापन