लखनऊ: समाजवादी पार्टी के प्रमुख और नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने आज शुक्रवार को राजभवन जाकर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से भेंट की है। अखिलेश के साथ कई सपा विधायक भी मौजूद थे। चर्चा है कि नेता प्रतिपक्ष ने राज्यपाल से आजम खान से जुड़े मसले पर बातचीत की है। सत्र के अंतिम दिन मुलाकात […]
लखनऊ: समाजवादी पार्टी के प्रमुख और नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने आज शुक्रवार को राजभवन जाकर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से भेंट की है। अखिलेश के साथ कई सपा विधायक भी मौजूद थे। चर्चा है कि नेता प्रतिपक्ष ने राज्यपाल से आजम खान से जुड़े मसले पर बातचीत की है।
नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव आज विधानसभा सत्र के अंतिम दिन कार्यवाही में हिस्सा लेने वाले है। सत्र से पहले वह राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से मिलने गए। इस मुलाकात के दौरान उन्होंने रामपुर से सपा विधायक आजम खान को लेकर बातचीत की। अखिलेश यादव ने कहा कि आजम खान को अनावश्यक ढंग से प्रताड़ित किया जा रहा है। उनपर फर्जी मुकदमें लगाए जा रहे हैं।
आजकल आजम खान अस्वस्थ चल रहे हैं। बीते दिनों वह दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती हुए थे। उन्हें दिल का दौरा पड़ने के बाद में इस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां आजम खान के दिल की एंजियोप्लास्टी सर्जरी हुई। उनके हार्ट में एक स्टंट भी डाला गया है।
पिछले कुछ समय से आजम खान की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। जौहर यूनिवर्सिटी को लेकर एक एफआईआर दर्ज हुई है, जिसमें समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधायक आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम समेत 7 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। यह मुकदमा सरकारी मशीनों को गायब करने और उन्हें कटवाकर जौहर यूनिवर्सिटी में लगाने का आरोप है। बता दें कि वर्तमान में आजम खान समाजवादी पार्टी से रामपुर से विधायक, तो उनके बेटे अब्दुल्ला आजम भी स्वार से विधायक चुने गए है।
PFI Raid: पीएफआई के बंदी को लेकर केरल HC के सख्त आदेश, बिना इजाजत कोई भी बंदी नहीं कर सकता
Bharat Jodo Yatra:गोडसे मुर्दाबाद, मस्जिद गए आरएसएस प्रमुख , कांग्रेस ने कहा दिखने लगा असर