उत्तर प्रदेश: लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजनीति में इस वक्त विपक्षी पार्टियों के बीच आपस में ठनी हुई है। समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ने वाली सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने अखिलेश यादव के खिलाफ खुलकर मोर्चा खोल दिया है। राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए प्रत्याशी को समर्थन देकर सपा गठबंधन के खिलाफ बगावती रूख […]
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजनीति में इस वक्त विपक्षी पार्टियों के बीच आपस में ठनी हुई है। समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ने वाली सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने अखिलेश यादव के खिलाफ खुलकर मोर्चा खोल दिया है। राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए प्रत्याशी को समर्थन देकर सपा गठबंधन के खिलाफ बगावती रूख दिखाने वाले ओम प्रकाश राजभर ने अब एक बार फिर से सपा प्रमुख पर निशाना साधा है। इस बार उन्होंने मुसलमानों को लेकर अखिलेश यादव पर हमला बोला है।
सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अखिलेश यादव सिर्फ बीजेपी का नाम लेकर जिंदा हैं। वो बीजेपी का डर मुसलमानों को दिखाते हैं और मुसलमान भय के नाते समाजवादी पार्टी को वोट देता है। लेकिन अब मुस्लिम समझ गए है कि वो वोट लेने के लिए केवल बीजेपी का भय दिखाते हैं और जब मुसलमानों के ऊपर जुल्म और अत्याचार होता है तो ये चुप्पी साध लेते हैं।
ओपी राजभर ने आगे कहा कि 21 तारीख को राष्ट्रपति चुनाव के वोटों की गिनती होने दीजिए। वो (अखिलेश यादव) टिकट देने के नाम पर बुलाते हैं और जब देना होता है तो उन्हें अपना जातीय प्रेम दिखने लगता है। गुड्डू जमाली के साथ क्या हुआ? सहारनपुर में कांग्रेस के नेता रहे इमरान मसूद के साथ ऐसा क्या हुआ? अगर आपने टिकट देने के लिए बुलाया है तो आप उसे टिकट दीजिए, हार-जीत तो जनता के हाथ में होती है। लेकिन आपको बुलाकर ऐसा नहीं करना चाहिए। ऐसे हजारों लोगों को आपने (अखिलेश यादव) धोखा दिया है। जब आप सबको धोखा देते जाओगे तो फिर आपके साथ कौन रहेगा।
सुभासपा अध्यक्ष ने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव में वोटिंग के दौरान समाजवादी पार्टी में बगावत हुई है। उन्होंने कहा कि 21 जुलाई को वोट की गिनती होने दीजिए, उनके पार्टी के कई विधायकों ने क्रास वोटिंग की है। सब पता चल जाएगा।