लखनऊ : ट्विटर वॉर के बाद अब समाजवादी पार्टी ने बड़ा फैसला लिया है. ख़बरों की माने तो अब सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मूड बना लिया है कि वह अपनी सोशल मीडिया टीम में बदलाव करेंगे. हालांकि इसपर उनका कोई अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है लेकिन कहा जा रहा है कि वह अपनी सोशल मीडिया टीम में बदलाव करेंगे. जानकारी के अनुसार पार्टी नई टीम पार्टी की सोशल मीडिया गतिविधियों की देख-रेख करने जा रही है.
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले उत्तर प्रदेश की राजनीति तब गरमा गई जब यूपी की दो बड़ी पार्टियां समाजवादी पार्टी और भाजपा ट्विटर पर आमने-सामने आ गई. अब इस डिजिटल लड़ाई के बाद सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का बड़ा बयान सामने आ रहा है. अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी की सोशल मीडिया टीम बदलने का फैसला लिया है. बता दें, उनका ये फैसला उस समय आया है पार्टी के सोशल मीडिया हैंडलर मनीष जगन अग्रवाल को उनके अभद्र ट्वीट के कारण गिरफ्तार कर लिया गया था. हालांकि उन्हें सोमवार (9 जनवरी) की शाम को जमानत पर रिहा कर दिया गया था.
बता दें, जैसे ही मनीष की गिरफ्तारी हुई थी वैसे ही उनके कई ट्वीट धड़ाधड़ वायरल होने लगे थे. इस दौरान उनके कई ट्वीट्स में काफी अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया था. इस दौरान महिलाओं को लेकर भी अभद्र टिप्पणी की गई थी. ऐसा माना जा रहा है कि इस पूरे बवाल ने समाजवादी पार्टी को दो बड़े खेमों में बाँट दिया है. एक खेमा वो है जो मनीष के साथ है और दूसरा खेमा उनके विरोध में खड़ा है. जानकारी के अनुसार पार्टी के कई वरिष्ठ नेता दबी जबान में ही सही उनका समर्थन नहीं कर रहे हैं. इसके अलावा खबरें हैं कि सपा का कोर ग्रुप भी मनीष को लेकर असहज हो गया है. ऐसे में पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने पूरी टीम को ही बदलने का फैसला कर लिया है.
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…