लखनऊ : पीलीभीत में रेप पीड़िता ने पुलिस की कार्यशैली से तंग आकर ज़हर खाकर अपनी जान दे दी। मरने से पहले उसका वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वह स्टेशन इंचार्ज पर मरने के लिए उकसाने का आरोप लगा रही है। आरोप है की स्टेशन इंचार्ज ने कहा जहर खा लो इसके बाद युवती ने जहर खाकर तड़प-तड़प के जान दे दी। सीओ सदर विधि भूषण सिंह का कहना है की जो भी तहरीर मिलेगी उस पर आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं पीड़िता की मौत के बाद पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भी पुलिस प्रशासन पर जमकर हमला बोला है।
अखिलेश यादव ने x पर पोस्ट करते हुए लिखा- “यह बहुत दुखद घटना है कि पीलीभीत की एक बलात्कार पीड़िता ने भाजपा राज में पुलिस के भ्रष्ट और अमानवीय व्यवहार से दुखी होकर महीनों तक हताश रहने के बाद जहर खाकर आत्महत्या कर ली। इसका सबूत मृतका द्वारा दिए गए वीडियो में दर्ज है। क्या भाजपा वाले अब ‘महिला सुरक्षा’ पर कोई बड़ा बयान देना चाहेंगे? अधिकारियों की बेईमानी में भाजपा वालों की भागीदारी ही समस्या की जड़ है। इसकी गहन जांच होनी चाहिए और इस रिश्वत में जिसका भी हिस्सा है, उसे सजा मिलनी चाहिए।”
उन्होंने यह भी कहा कि यूपी सरकार को अपने भ्रष्टाचार और हृदयहीन व्यवहार के लिए खुद ही ‘निंदा प्रस्ताव’ पारित करना चाहिए और खुद पर 1 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाना चाहिए और यह संवेदना राशि मृतका के परिवार को देनी चाहिए।
लड़की का आरोप है कि पुलिस ने आरोपी युवक से पैसे लिए हैं। पुलिस की कार्यशैली से आरोपी का हौसला बढ़ गया और उसने 20 अक्टूबर को किसी और से शादी कर ली। अब पिछले 10 दिनों से लड़की लगातार आरोपी के खिलाफ कार्रवाई के लिए थाने में बैठी थी। आरोप है कि थानाध्यक्ष ब्रजवीर सिंह उसे मानसिक रूप से परेशान कर रहे थे। कल देर शाम एसओ ब्रजवीर सिंह ने युक्ति से जहर खाकर आत्महत्या करने को कहा। इसके बाद युक्ति ने जहर खा लिया। यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उसने थाने के अंदर जहर खाया या बाहर।
इस मामले पर सीओ सदर विधि भूषण मौर्य ने बताया कि लड़की के जहर खाने की सूचना मिलने पर उसे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया। लड़की का पिछले कई सालों से पड़ोसी से प्रेम प्रसंग होने की बात सामने आई है, जिससे शादी से इनकार करने पर लड़की ने परेशान होकर थाने में एफआईआर दर्ज करा दी। इस मामले को लेकर परिवार से मिली शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें :-
पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए सर्वश्रेष्ठ अंपायरों की टीम तैयार की…
भारत में भी अगर आप इंटरनेट पर कुछ भी सर्च करना चाहते हैं तो लगभग…
कई हजार रुपए खर्च करने के बाद भी अगर एयर प्यूरीफायर प्रदूषण से राहत नहीं…
मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश भर में साढ़े तीन लाख युवाओं…
मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां…
प्रधानमंत्री मोदी ने गुयाना की संसद में कहा कि हमने दिखा दिया है कि लोकतंत्र…