नई दिल्ली: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर सीएम योगी पर निशाना साधा। सीएम योगी के प्रदेश में किसी भी संगठित गिरोह के न होने के दावे पर अखिलेश ने पलटवार करते हुए कहा कि यूपी में अपराध चरम पर है। बीजेपी राज में महिलाओं और बच्चियों के साथ सबसे अधिक आपराधिक घटनाएं हुई हैं।
अखिलेश ने कहा कि भाजपा सरकार में अपराधियों को खुली छूट मिली हुई है। वह जब चाहे तब हत्या, लूट, अपहरण, दुष्कर्म जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे है। लखनऊ के मोहनलालगंज क्षेत्र में एक महिला के साथ दुष्कर्म हुआ। उन्होंने मुख्यमंत्री से सवाल किया कि प्रदेश में हर दिन हो रही हत्या, लूट, डकैती और बलात्कार जैसे घिनौने अपराध संगठित हैं या असंगठित ?
सपा अध्यक्ष ने कहा की प्रदेश में कानून-व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री के दावे खोखले हैं। यूपी में अपराध चरम पर है। मुख्यमंत्री का बुलडोजर गरीब के घर जाता है, दबंगों के अवैध निर्माण पर बुलडोजर नहीं चलता। फर्जी मुकदमे लगाकर विपक्षियों को जेल भेजा रहा है। राजधानी लखनऊ समेत पूरे प्रदेश में अपराधों की बाढ़ है।”
अखिलेश ने पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खां, उनकी पत्नी तंजीन फात्मा और बेटे अब्दुल्ला आजम को जेल में अलग अलग रखने पर कहा कि आजम खां के परिवार को जिस तरह प्रताड़ित किया जा रहा है, वो निंदनीय है। परिवार के सदस्यों को अलग-अलग करना सत्ताधारियों की सियासत का पुराना चलन है और उम्र के तकाजे से किसी भी हाल में सही नहीं है। उन्होंने कहा की इंसाफ के लिए उनके संघर्ष में सब साथ खड़े हैं और खड़े रहेंगे।
कांग्रेस और उसके सहयोगियों पर लोगों को बांटने का आरोप लगाते हुए गिरिराज सिंह ने…
भारत और पाकिस्तान के बीच बड़ा संघर्ष हुआ है, जिसमें भारत ने एक बार फिर…
देश की राजधानी दिल्ली इस वक्त प्रदूषण की भयंकर मार से जूझ रही है. दिल्ली…
सलमान खान और फिल्म की लीड एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने 'सिकंदर' के लिए दो गाने…
संत कह रहे हैं कि ओवैसी 15 मिनट मांग रहे हैं. हमारे लिए तो सिर्फ…
माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने श्रद्धालुओं के लिए कटरा से भवन तक 13 किलोमीटर…