नई दिल्ली: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर सीएम योगी पर निशाना साधा। सीएम योगी के प्रदेश में किसी भी संगठित गिरोह के न होने के दावे पर अखिलेश ने पलटवार करते हुए कहा कि यूपी में अपराध चरम पर है। बीजेपी राज में महिलाओं और बच्चियों के साथ सबसे अधिक आपराधिक घटनाएं हुई हैं।
अखिलेश ने कहा कि भाजपा सरकार में अपराधियों को खुली छूट मिली हुई है। वह जब चाहे तब हत्या, लूट, अपहरण, दुष्कर्म जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे है। लखनऊ के मोहनलालगंज क्षेत्र में एक महिला के साथ दुष्कर्म हुआ। उन्होंने मुख्यमंत्री से सवाल किया कि प्रदेश में हर दिन हो रही हत्या, लूट, डकैती और बलात्कार जैसे घिनौने अपराध संगठित हैं या असंगठित ?
सपा अध्यक्ष ने कहा की प्रदेश में कानून-व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री के दावे खोखले हैं। यूपी में अपराध चरम पर है। मुख्यमंत्री का बुलडोजर गरीब के घर जाता है, दबंगों के अवैध निर्माण पर बुलडोजर नहीं चलता। फर्जी मुकदमे लगाकर विपक्षियों को जेल भेजा रहा है। राजधानी लखनऊ समेत पूरे प्रदेश में अपराधों की बाढ़ है।”
अखिलेश ने पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खां, उनकी पत्नी तंजीन फात्मा और बेटे अब्दुल्ला आजम को जेल में अलग अलग रखने पर कहा कि आजम खां के परिवार को जिस तरह प्रताड़ित किया जा रहा है, वो निंदनीय है। परिवार के सदस्यों को अलग-अलग करना सत्ताधारियों की सियासत का पुराना चलन है और उम्र के तकाजे से किसी भी हाल में सही नहीं है। उन्होंने कहा की इंसाफ के लिए उनके संघर्ष में सब साथ खड़े हैं और खड़े रहेंगे।
जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में मंगलवार शाम सेना का एक वाहन 150 फीट गहरी खाई…
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को अंबेडकर विवाद पर गृह मंत्री अमित शाह…
बता दें कि संसद की धक्का-मुक्की के मामले में बीजेपी ने राहुल गांधी के खिलाफ…
संभल में मंगलवार को करीब 100 साल पुराना कुआं मिला। अब इस कुएं को लेकर…
ICC Champions Trophy 2025 Full Schedule: आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फुल शेड्यूल जारी…
बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पर गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर हंगामा थमने का…