लखनऊ। सपा अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने दिव्यांग सूरज तिवारी को पहली बार में ही यूपीएससी की परीक्षा पास करने की बधाई दी है. अखिलेश ने सूरज को भविष्य के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी है.
सपा अध्यक्ष ने कहा कि, ” मैनपुरी के दिव्यांग सूरज तिवारी ने आईएएस की परीक्षा पहली बार में ही निकाल कर साबित कर दिया कि संकल्प की शक्ति अन्य सब शक्तियों से बड़ी होती है। सूरज की इस ‘सूरज’ जैसी उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई और उज्ज्वल भविष्य के लिए अनंत शुभकामनाएं! ”
संघ लोक सेवा आयोग द्वारा मंगलवार को 2022 के फाइनल रिजल्ट की घोषणा कर दी गई है. इस परीक्षा में लड़कियों ने बाजी मारी है. शुरुआत के चार स्थानों पर लड़कियों का दबदबा रहा है. वहीं इसके अलावा मैनपुरी के दिव्यांग सूरज तिवारी की कहानी भी सबको प्रेरणा दे रही हैं. उन्होंने पहले प्रयास में ही यूपीएससी को क्रैक कर दिया है.
बता दें कि सूरज तिवारी मैनपुरी के कुरावली कस्बे के रहने वाले हैं. उनके पिता जी जिनका नाम राकेश तिवारी है, वो टेलर का काम करते हैं. सूरज ने अपनी शुरुआती पढ़ाई मैनपुरी कुरावली के महर्षि परशुराम स्कूल से शुरु की थी. इसके बाद इन्होंने एसबीआर स्कूल से 12वीं तक की पढ़ाई पूरी की. जब ये 2017 में ट्रेन से यात्रा कर रहे थे तो किसी ने सूरज को ट्रेन से धक्का दे दिया. इस हादसे में सूरज ने अपने दोनों पैर और एक हाथ गवां दिया था.
गौरतलब है कि हादसे के बाद सूरज तिवारी के बड़े भाई की भी मौत गई थी. सूरज ने इसके बाद जेएनयू से रशियन की पढ़ाई पूरी की. इन्होंने यूपीएससी 2022 मे 917वीं रैंक प्राप्त की है. आज सूरज के घर और गांव में खुशी का माहौल है. रिजल्ट के बाद से इनके पास लोगों के बधाई का ताता लगा हुआ है. वर्तमान में सूरज के घर में उनके माता-पिता, दो भाई और एक बहन है.
कर्नाटक ने बीजेपी के भ्रष्टाचार को हरा दिया… सिद्धारमैया के शपथ समारोह में बोले राहुल गांधी
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा बीजेपी सरकार को कमजोर बताया और…
2024 का साल भारतीय खेलों के लिए विशेष रूप से यादगार रहा।
भारत की सैन्य शक्ति और रणनीति समय-समय पर विभिन्न घटनाओं और परिवर्तनों के माध्यम से…
सीएम योगी ने संभल, बहराइच मामले पर विधानसभा में कहा 1947 से अब तक 209…
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले चौकाने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के अगले…
आजकल लोग यात्रा या किसी विशेष कार्यक्रम के लिए होटल और रूम ऑनलाइन बुक करना…