कन्नौज. ट्विटर इंडिया ने लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर इलेक्शन ऑन ट्विटर का आगाज किया है. इसमें वो देश के बड़े नेताओं के साथ मिलकर जनता के लिए कार्यक्रम आयोजित करवाएंगे जिससे नेता और जनता सीधे बात कर सकें. आज इसी के जरिए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपना चुनावी प्रचार भी शुरू कर दिया है. आज अखिलेश यादव ने ट्विटर इंडिया के साथ मिलकर अखिलेश की चौपाल का आयोजन किया. इसमें उन्होंने ट्विटर के जरीए लोगों के सवालों के जवाब दिए.
अखिलेश की चौपाल में उनके साथ पत्नी और कन्नौज से सांसद डिंपल यादव भी मौजूद थीं. अखिलेश यादव ने किसानों और व्यापारियों के लिए कहा कि, ‘सरकार आई तो गाय लोन पर ब्याज माफ करेंगे. दूध व्यापारियों को ऑन स्पाट पैसे देंगे.’ उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘अब स्कूल में गरीब बच्चों के लिए दूध बंद हो गया. साथ ही कुछ पार्टियां नफरत फैलाने की कोशिश करती हैं. सब जानते हैं कि भाजपा के सहयोगी उनका साथ छोड़ रहे हैं. भाजपा के लोग केवल नाम बदलने का काम कर रहे हैं.’
अखिलेश ने मायावती की बसपा के साथ गठबंधन पर कहा, ‘गठबंधन पर कल साझा प्रेस कांफेंस करेंगे. अब जनता के लिए सोच समझकर सरकार बनाना जरूरी है. जनता से अपील है कि सोच सझकर अपना नेता चुनें.’ बता दें कि अखिलेश यादव और मायावती उत्तर प्रदेश में गठबंधन की तैयारी में हैं. कल दोनों नेता लखनऊ स्थित ताज होटल में एक साझा प्रेस कांफ्रेंस करेंगे. अटकलें हैं कि दोनों ही इस कांफ्रेंस में गठबंधन के ऐलान के साथ सीट के बंटवारें की भी घोषणा कर देंगे.
इससे पहले रमेश बिधूड़ी ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को लेकर विवादिय बयान दिया था।…
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने जनता से सीधे संवाद वाले कार्यक्रम की घोषणा…
Border Gavaskar Trophy: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 भारत के लिए बुरे सपने की तरह थी. जिसे…
रमेश बिधूड़ी ने कहा कि लालू ने कहा था कि वह बिहार की सड़कों को…
अरुणाचल प्रदेश की प्राकृतिक सुंदरता हमेशा पर्यटकों को आकर्षित करती है। खासकर सर्दियों में जब…
मुख्यमंत्री मोहन यादव रविवार को उज्जैन के बड़नगर पहुंचे थे। इस दौरान एक कार्यक्रम को…