लखनऊ: लोकसभा चुनाव में बड़ी जीत के बाद अखिलेश यादव फुल फॉर्म में नजर आ रहे हैं. सपा अब दूसरे राज्यों में भी अपनी पैठ जमाने की कोशिश कर रही है. इस दौरान सपा अध्यक्ष नए लुक में नजर आए. वहीं महाराष्ट्र इकाई के पदाधिकारियों से मुलाकात के वक्त उनका नया लुक सामने आया. इसी दौरान उन्होंने बीजेपी की बुरी नजर का भी जिक्र किया.
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने बदले हुए लुक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिसमें वह सिर पर लाल पगड़ी पहने नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपने चिरपरिचित अंदाज में गले में लाल रंग का दुपट्टा भी पहना हुआ है.उनके साथ महाराष्ट्र इकाई के कुछ सदस्य भी बैठे हैं, जबकि पीछे बैठी सभी महिलाओं ने भी सिर पर पगड़ी पहनी हुई है.
अखिलेश ने इस तस्वीरों को अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर शेयर किया और लिखा कि महाराष्ट्र के मान-सम्मान को बीजेपी की बुरी नजर से बचाने, इंडिया एलायंस’ को जिताने और महाराष्ट्र के काम-कारोबार को बर्बाद करने की साज़िश करनेवाले भाजपाइयों और उनके संगी-साथियों को हराने के लिए वचनबद्ध और संकल्पबद्ध सपा पार्टी के महाराष्ट्र इकाई के उत्साही समाजवादियों से एक ऊर्जावान मुलाक़ात!
महाराष्ट्र के मान-सम्मान को बीजेपी की बुरी नज़र से बचाने, ‘इंडिया एलायंस’ को जिताने और महाराष्ट्र के काम-कारोबार को बर्बाद करने की साज़िश करनेवाले भाजपाइयों और उनके संगी-साथियों को हराने के लिए वचनबद्ध और संकल्पबद्ध सपा पार्टी के महाराष्ट्र इकाई के उत्साही समाजवादियों से एक…
दरअसल, समाजवादी पार्टी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. हाल ही में सपा अध्यक्ष ने अबू आजमी समेत महाराष्ट्र के कई नेताओं से भी मुलाकात की थी. इसी क्रम में सोमवार को महाराष्ट्र एनसीपी के दर्जनों पदाधिकारी एनसीपी प्रदेश महासचिव श्री इरशाद जागीरदार के नेतृत्व में सपा में शामिल हुए.
छपरा से चलकर लोकमान्य तिलक जाने वाली जनसाधारण एक्सप्रेस के दरवाजे न खुलने से कुछ…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
प्रदीप मिश्रा जून 2024 में उस समय चर्चा के केंद्र में आए थे, जब उन्होंने…
कुवैत में हाल ही में पुरातत्वविदों ने एक 7,000 साल पुरानी मिट्टी की मूर्ति खोजी…
बीजेपी दफ्तर के बाहर एक संदिग्ध मिलने से हड़कंप मच गया है। फिलहाल पुलिस की…
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ी गलती कर दी है। उन्होंने जज शेखर कुमार याजव के…