September 17, 2024
  • होम
  • अखिलेश यादव का बदला लुक, नए अंदाज में आए दिखें, नजर से बचने के लिए कह दी ऐसी बात

अखिलेश यादव का बदला लुक, नए अंदाज में आए दिखें, नजर से बचने के लिए कह दी ऐसी बात

  • WRITTEN BY: Zohaib Naseem
  • LAST UPDATED : September 10, 2024, 8:16 am IST

लखनऊ: लोकसभा चुनाव में बड़ी जीत के बाद अखिलेश यादव फुल फॉर्म में नजर आ रहे हैं. सपा अब दूसरे राज्यों में भी अपनी पैठ जमाने की कोशिश कर रही है. इस दौरान सपा अध्यक्ष नए लुक में नजर आए. वहीं महाराष्ट्र इकाई के पदाधिकारियों से मुलाकात के वक्त उनका नया लुक सामने आया. इसी दौरान उन्होंने बीजेपी की बुरी नजर का भी जिक्र किया.

 

दुपट्टा भी पहना हुआ है

 

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने बदले हुए लुक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिसमें वह सिर पर लाल पगड़ी पहने नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपने चिरपरिचित अंदाज में गले में लाल रंग का दुपट्टा भी पहना हुआ है.उनके साथ महाराष्ट्र इकाई के कुछ सदस्य भी बैठे हैं, जबकि पीछे बैठी सभी महिलाओं ने भी सिर पर पगड़ी पहनी हुई है.

 

बुरी नजर से बचाना है

 

अखिलेश ने इस तस्वीरों को अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर शेयर किया और लिखा कि महाराष्ट्र के मान-सम्मान को बीजेपी की बुरी नजर से बचाने, इंडिया एलायंस’ को जिताने और महाराष्ट्र के काम-कारोबार को बर्बाद करने की साज़िश करनेवाले भाजपाइयों और उनके संगी-साथियों को हराने के लिए वचनबद्ध और संकल्पबद्ध सपा पार्टी के महाराष्ट्र इकाई के उत्साही समाजवादियों से एक ऊर्जावान मुलाक़ात!

 

साजिश की जा रही

 

महाराष्ट्र के मान-सम्मान को बीजेपी की बुरी नज़र से बचाने, ‘इंडिया एलायंस’ को जिताने और महाराष्ट्र के काम-कारोबार को बर्बाद करने की साज़िश करनेवाले भाजपाइयों और उनके संगी-साथियों को हराने के लिए वचनबद्ध और संकल्पबद्ध सपा पार्टी के महाराष्ट्र इकाई के उत्साही समाजवादियों से एक…

 

लड़ने की तैयारी में है

 

दरअसल, समाजवादी पार्टी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. हाल ही में सपा अध्यक्ष ने अबू आजमी समेत महाराष्ट्र के कई नेताओं से भी मुलाकात की थी. इसी क्रम में सोमवार को महाराष्ट्र एनसीपी के दर्जनों पदाधिकारी एनसीपी प्रदेश महासचिव श्री इरशाद जागीरदार के नेतृत्व में सपा में शामिल हुए.

 

ये भी पढ़ें: जालना में गणेश पंडाल में आरती के बाद पढ़ी गई संविधान की प्रस्तावना, जाने यहां क्या मिला संदेश

 

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन