मैनपुरी. मैनपुरी में उपचुनाव के चलते सियासी सरगर्मियां छाई हुई हैं, नेताजी के निधन से खाली हुई इस सीट से सपा ने डिंपल यादव को मैदान में उतारा है तो वहीं भाजपा ने रघुराज सिंह शाक्य को प्रत्याशी बनाया है. मैनपुरी लोकसभा सीट के उपचुनाव के ऐलान के साथ ही यादव परिवार एक होने लगा […]
मैनपुरी. मैनपुरी में उपचुनाव के चलते सियासी सरगर्मियां छाई हुई हैं, नेताजी के निधन से खाली हुई इस सीट से सपा ने डिंपल यादव को मैदान में उतारा है तो वहीं भाजपा ने रघुराज सिंह शाक्य को प्रत्याशी बनाया है. मैनपुरी लोकसभा सीट के उपचुनाव के ऐलान के साथ ही यादव परिवार एक होने लगा था और अब डिंपल यादव का समर्थन करने चाचा शिवपाल यादव समाजवादी पार्टी के साथ आ गए हैं. शिवपाल यादव अपनी बहू डिंपल यादव के लिए मैनपुरी लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए जोर-शोर से चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इसी कैद में अब शिवपाल ने एक और ऐसा बयान दिया है, जिससे यादव कुनबे की सुलह के संकेत मिल रहे हैं. शिवपाल यादव ने मंच से ऐलान किया कि वो चाहते हैं आज से अखिलेश यादव को छोटे नेताजी के नाम से बुलाया जाए, उन्होंने अखिलेश यादव का सियासी नामकरण किया है. ‘
इतना ही नहीं चुनाव प्रचार करते हुए शिवपाल यादव ने जनसभा में अखिलेश यादव को नया नाम दे दिया. उन्होंने कहा कि जिस तरीके से मुलायम सिंह यादव को नेताजी कहकर बुलाया जाता था उसी तरह से आज से अखिलेश यादव को छोटे नेताजी के नाम से बुलाया जाएगा. इस दौरान शिवपाल यादव ने भाजपा के मैनपुरी से उम्मीदवार रघुराज शाक्य की तुलना बैलगाड़ी के नीचे चलने वाले कुत्ते से कर दी. गौरतलब है, मैनपुरी लोकसभा सीट पर मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद उपचुनाव हो रहा है. समाजवादी पार्टी ने इस सीट से डिंपल यादव को टिकट दिया है. जबकि भाजपा ने रघुराज सिंह शाक्य पर दांव चला है.
इजराइली फिल्म मेकर लैपिड बोले- अश्लील और प्रोपेगेंडा बेस्ड है ‘द कश्मीर फाइल्स