Akhilesh Yadav Attacks BJP:अगले साल यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की नजर किसानों पर है। यही वजह है कि बीजेपी किसानों को लेकर 16 अगस्त से बड़ा अभियान शुरू करने जा रही है। अभियान के तहत किसानों और कृषि कानून के फायदे और केंद्र और राज्य सरकार द्वारा किए गए कामों के बारे में बताया जाएगा।
लखनऊ. अगले साल यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की नजर किसानों पर है। यही वजह है कि बीजेपी किसानों को लेकर 16 अगस्त से बड़ा अभियान शुरू करने जा रही है। अभियान के तहत किसानों और कृषि कानून के फायदे और केंद्र और राज्य सरकार द्वारा किए गए कामों के बारे में बताया जाएगा।
यूपी के पूर्व सीएम और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इसी को लेकर बीजेपी पर तंज कसा है। अखिलेश ने कहा कि चुनाव के समय ही बीजेपी को किसानों की याद आई है। उन्होंने ये भी कहा कि बातों की खेती करने वाली बीजेपी यूपी में किसान सम्मेलन करेगी।
उन्होंने ट्वीट करके कहा कि सुना है बातों की खेती करनेवाली भाजपा यूपी में ‘किसान सम्मेलन’ करेगी। अन्नदाता का मतदाता बनने का समय जब निकट आया तब जाकर भाजपा को किसानों की याद आयी। किसान भाजपाइयों के बहकावे-फुसलावे में नहीं आनेवाले। 2022 में किसान एकजुट होकर भाजपा के खिलाफ मतदान करेंगे।”