• होम
  • राज्य
  • Pilibhit: वरुण गांधी को लेकर अखिलेश यादव का बीजेपी पर हमला, पीलीभीत सांसद को भी लपेटा

Pilibhit: वरुण गांधी को लेकर अखिलेश यादव का बीजेपी पर हमला, पीलीभीत सांसद को भी लपेटा

लखनऊ। Pilibhit Lok Sabha Election 2024: समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने पीलीभीत में बीजेपी नेता और मौजूदा सांसद वरुण गांधी को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है। साथ ही अखिलेश ने वरुण गांधी को भी अपने लपेटे में लिया। जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश ने कहा कि कोई कल्पना कर सकता है […]

अखिलेश यादव
inkhbar News
  • April 12, 2024 3:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

लखनऊ। Pilibhit Lok Sabha Election 2024: समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने पीलीभीत में बीजेपी नेता और मौजूदा सांसद वरुण गांधी को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है। साथ ही अखिलेश ने वरुण गांधी को भी अपने लपेटे में लिया। जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश ने कहा कि कोई कल्पना कर सकता है कि थार से किसान आंदोलन को कुचल दिया जाएगा।

पीला पड़ रहा है चेहरा

इसमें कई लोगों की जान चली गई। जो किसान आंदोलन को दबाने का काम कर रहे थे उन्हें सम्मानित किया जा रहा है। साथ ही जो किसान आंदोलन की बात कर रहे थे उन्हें तो मंच पर भी जगह नहीं मिली है। सपा अध्यक्ष ने कहा कि पहले चरण का मतदान होने वाला है, बड़े-बड़े नेता आकर यहां पर अपनी बात कह चुके हैं। सुनने में आया है कि पीलीभीत का नाम सुनकर चेहरा पीला पड़ रहा है। यहां की जनता ने सपा प्रत्याशी को भारी बहुमत से जिताने का मन बना लिया है।

जितिन प्रसाद पर कसा तंज

अखिलेश यादव ने जितिन प्रसाद पर तंज कसते हुए कहा कि इन्हें कुछ और बनाना था लेकिन सड़क मंत्री बना दिया। मंत्री बनते ही कितने घोटाले किए। जितिन प्रसाद पीलीभीत को मुंबई बनाने की बात कर रहे हैं। मैं उन्हें कहता हूं कि मुंबई मत बनाओ है वहीं सही से करके दिखा दो। अखिलेश ने इस दौरान पूछा कि पीलीभीत की सारी सड़कें गड्डा मुक्त हो गई है क्या?