लखनऊ: आज (शुक्रवार) से उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आगाज़ हो रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस समिट का शुभारंभ किया है. जहाँ इस समिट के आयोजन के लिए काफी भव्य तैयारियां की गई हैं. दूसरी ओर विपक्ष ने भी प्रदेश सरकार के समिट पर वार करना शुरू कर दिया है. कांग्रेस से लेकर समाजवादी पार्टी ने केंद्र और राज्य सरकार पर तरह-तरह के आरोप गढ़ने शुरू कर दिए हैं. जहां सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस समिट को सरकार की ओर से शो ऑफ करार दिया है.
अखिलेश यादव ने आरोप लगाया है कि राज्य सरकार केवल एक कमरे में चल रही कंपनियों के साथ ही MoU पर हस्ताक्षर कर रही है. ख़बरों की मानें तो अखिलेश यादव ने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने आरोप लगाया है कि प्रदेश सरकार उत्तर प्रदेश को विकास नहीं बल्कि विनाश की ओर ले जा रही है. साथ ही जनता को ठगने और दिखावे का काम किया जा रहा है. जहां दिखावे के लिए उद्योगपतियों से एमओयू साइन किए जा रहे हैं.
सपा अध्यक्ष ने आगे कहा कि ये सरकार ऐसी कंपनियों के साथ मिलकर MoU साइन कर रही है, जो केवल एक ही कमरे में चल रही हैं. साथ ही उन्होंने सवाल उठाया कि पिछले शिखर सम्मेलन के दौरान 5 लाख करोड़ रुपये के MoU साइन करवाने का दावा किया गया था. लेकिन जमीनी स्तर पर कुछ भी देखने को नहीं मिला. उन्होंने आगे आरोप लगाया कि भाजपा सरकार किसी के भी साथ सूट-टाई में एमओयू कर रही है, क्योंकि इसके लिए पैसा जरूरी नहीं है.
कांग्रेस प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह ने भी राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जनता के पैसे का इस्तेमाल जनता को गुमराह करने के लिए किया जा रहा है. इन्वेस्ट मैनेजमेंट एजेंसियों को समिट के लिए नियुक्त किया गया है.वह आगे कहते हैं कि सरकार को बताना चाहिए कि ये कौन सी एजेंसियां हैं, इन्हें कैसे नियुक्त किया गया है. इन एजेंसियों को कितने का भुगतान किया गया है.
आगे सवाल उठाते हैं कि इसी तरह का एक सम्मेलन फरवरी 2018 में लखनऊ में किया गया था. इस सम्मेलन में लगभग 4.28 लाख करोड़ रुपये के निवेश की बात कही गई थी जिसके लिए 1,045 कंपनियों के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए थे. इनमें से केवल 371 कंपनियां यहां ‘भूमि पूजन’ के लिए आईं थीं.
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…