लखनऊ। यूपी में होने वाले उपचुनाव को लेकर प्रदेश में सियासी सरगर्मी बढ़ी हुई है। नेताओं के बयान में एक दूसरे के प्रति तल्खी बढ़ती जा रही। इसी क्रम में वाराणसी में राहुल गांधी और अखिलेश यादव का पोस्टर लगाया गया है। इसमें अखिलेश यादव को भगवान श्री कृष्ण बताया गया है तो वहीं राहुल गांधी अर्जुन बने हुए हैं।समाजवादी छात्र सभा के महानगर प्रवक्ता आलोक सौरभ ने वाराणसी में यह पोस्टर लगाया है।
इधर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने नोटबंदी को लेकर भाजपा पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था के इतिहास में नोटबंदी के नाम पर एक पूरे-का-पूरा अध्याय सिर्फ़ काले रंग से ही छापा जाएगा। आज नोटबंदी की 8वीं सालगिरह के ठीक एक दिन पहले ही, कल रुपया डॉलर के मुक़ाबले सबसे कमज़ोर स्थिति में आ गया। जनता पूछ रही है क्या ये नोटबंदी की नाकामयाबी की वजह से हुआ या भाजपा की नकारात्मक नीतियों की वजह से।
भारतीय अर्थव्यवस्था के इतिहास में नोटबंदी के नाम पर एक पूरे-का-पूरा अध्याय सिर्फ़ काले रंग से ही छापा जाएगा।
आज नोटबंदी की 8वीं सालगिरह के ठीक एक दिन पहले ही, कल रुपया डॉलर के मुक़ाबले सबसे कमज़ोर स्थिति में आ गया। जनता पूछ रही है क्या ये नोटबंदी की नाकामयाबी की वजह से हुआ या…
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) November 8, 2024
अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में आगे लिखा है कि अब क्या भाजपाई फिर ये कहेंगे कि देश के इतिहास में रुपया डॉलर के मुक़ाबले सबसे निचले स्तर पर पहुँचकर ‘रिकार्डतोड़’ नहीं गिरा है बल्कि डॉलर ऊपर उठा है। भाजपा ने अर्थव्यवस्था को अनर्थव्यवस्था बना दिया है। रुपया कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा!
J&K विधानसभा बना अखाड़ा, हाथापाई के बीच मार्शल ने खुर्शीद शेख को खींच कर बाहर निकाला