• होम
  • राज्य
  • हिंदुओं के खूनी मुख्तार की मौत का मातम मना रहे थे अखिलेश- सीएम योगी का बड़ा हमला

हिंदुओं के खूनी मुख्तार की मौत का मातम मना रहे थे अखिलेश- सीएम योगी का बड़ा हमला

हिंदुओं के खूनी मुख्तार की मौत का मातम मना रहे थे अखिलेश- सीएम योगी का बड़ा हमला Akhilesh was mourning the death of Mukhtar, the murderer of Hindus - big attack by CM Yog

yogi aatiyanath
inkhbar News
  • August 21, 2024 6:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

नई दिल्ली :यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज एक जनसभा को संबोधित करते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव को आड़े हाथों लिया है.सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्तार अंसारी की मौत पर चर्चा करते हुए समाजवादी पार्टी के पीडीए फॉर्मूला पर जोरदार हमला किया इस दौरान उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव को भी आड़े हाथों लिया.

सीएम योगी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि सैकड़ों हिन्दुओं के खून से जिनके हाथ रंगे हुए थे.ऐसे दुर्दांत माफिया के मरने पर सपा प्रमुख मातम मना रहे थे.यह PDA का असली चेहरा है.

सीएम योगी का अखिलेश यादव पर निशाना

सीएम योगी ने कहा कि जो लोग आपको आपस में बांटने को काम कर रहे हैं.उनके चेहरे अलग है.उनका चरित्र अलग है.ये बोलेंगे कुछ दिखाएंगे आपको कुछ और करेंगे कुछ. जब भी इन्हें सत्ता में आने का मौका मिला यूपी को इन्होंने दंगों की आग में झोंका दिया है.जब भी इन्हें अवसर मिला है.हिंदुत्व के ऐसे -ऐसे नायकों को अपमानित किया.कौन इस बात को नहीं जानता है.सपा मुखिया का सरदेव बाबूजी के दिवंगत होने पर उनके मुंह से एक भी शब्द भी नहीं फूटा श्रद्धांजलि देने की बात तो दूर एक शब्द नहीं बोला वहीं प्रदेश का एक दुर्दांत माफिया यानि मुख्तार अंसारी जब मरा था,तब फातिहा पढ़ने के लिए उनके गांव तक चले गए थे.

ये भी पढ़े :बंगाल में जल्द लगेगा राष्ट्रपति शासन ?राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने की तैयारी