मोहन भागवत पर अखिलेश ने कसा ऐसा तंज, सुनकर तिलमिला उठेंगे योगी!

लखनऊ। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानी RSS प्रमुख मोहन भागवत ने विजयादशमी के मौके पर शनिवार को नागपुर स्थित रेशम बाग मैदान में शस्त्र पूजन किया। बता दें कि आज आरएसएस अपनी स्थापना के शताब्दी वर्ष में भी प्रवेश कर गया है। आरएसएस के मुखिया मोहन भागवत ने इस मौके पर बांग्लादेश में हिन्दुओं की स्थिति […]

Advertisement
मोहन भागवत पर अखिलेश ने कसा ऐसा तंज, सुनकर तिलमिला उठेंगे योगी!

Pooja Thakur

  • October 12, 2024 5:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

लखनऊ। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानी RSS प्रमुख मोहन भागवत ने विजयादशमी के मौके पर शनिवार को नागपुर स्थित रेशम बाग मैदान में शस्त्र पूजन किया। बता दें कि आज आरएसएस अपनी स्थापना के शताब्दी वर्ष में भी प्रवेश कर गया है। आरएसएस के मुखिया मोहन भागवत ने इस मौके पर बांग्लादेश में हिन्दुओं की स्थिति का मुद्दा उठाया। भागवत के बयान पर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने तंज कसा है।

आजादी दिलाने में मुसलमानों ने दी जान

अखिलेश यादव ने मोहन भागवत पर हमला करते हुए कहा कि बांग्लादेश में जब हिंदुओं के साथ अत्याचार हो रहा था तब ये लोग कहां थे? अखिलेश ने कहा कि अब कौन क्या कह रहा है बांग्लादेश के ऊपर। जिस समय भारत को अपने विदेश नीति के तहत बांग्लादेश को बचाना चाहिए था तब भारत के लोग कहां थे? ये लोग जो आज विचार दे रहे हैं वो कहां थे? हमें उस पर कुछ नहीं कहना है। यह देश सबका है। आजादी के बाद देश को बनाने में सबने योगदान दिया। कोई ये नहीं कह सकता कि आजादी दिलाने में मुस्लिम लोगों की जानें नहीं गई। क्या मुसलमान क्रन्तिकारी नहीं थे।

हमें एकजुट रहने की जरूरत

बता दें कि मोहन भागवत ने अपने संबोधन में हिंदुओं को चेताया। जब तक क्रोध में आकर अत्याचार करने की यह कट्टरपंथी प्रवृत्ति होगी, तब तक न केवल हिंदू बल्कि सभी अल्पसंख्यक खतरे में होंगे। बांग्लादेशी हिंदुओं को पूरी दुनिया के हिंदुओं से मदद की ज़रूरत है। समय की जरूरत है कि हम एक होकर रहे। हम जहां भी रहे सशक्त रहे।

 

मेला देखने गई लड़की से रात भर बलात्कार करते रहे मुस्लिम लड़के, अब सीधा ठोकेगी योगी की पुलिस!

राहुल ने तो हुड्डा को रगड़ दिया! चुनावी हार पर कांग्रेस हाईकमान का खतरनाक एक्शन, सहमे तीन नेता

Advertisement