Inkhabar logo
Google News
स्वामी प्रसाद मौर्य पर अखिलेश ने कसा तंज, पेपर लीक पर सरकार को भी घेरा

स्वामी प्रसाद मौर्य पर अखिलेश ने कसा तंज, पेपर लीक पर सरकार को भी घेरा

लखनऊ/नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी से नाराज स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपनी नई पार्टी के गठन का एलान कर दिया है। बता दें कि उनकी पार्टी का नाम राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी (rashtriya shosit samaj party) हो सकता है, इस पार्टी के झंडे की तस्वीर भी सामने आई है। जिसे तीन रंगों को मिलाकर बनाया गया है। अब इस मामले पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने उनपर तंज कसा है।

स्वामी प्रसाद मौर्य पर क्या बोले?

अखिलेश यादव ने स्वामी प्रसाद मौर्य की दूसरी पार्टी बनाने की चर्चाओं पर कहा कि किसी के मन में क्या है? ये कौन सी मशीन बताएगी ? उन्होंने कहा कि लाभ लेकर तो सब चले जाते हैं।

सरकार पर बोला हमला

अखिलेश यादव ने आचार्य नरेंद्र देव की समाधि स्थल पर उनको श्रद्धांजलि देने के बाद कहा कि करीब 60 लाख नौजवानों ने पुलिस भर्ती की परीक्षा दी है। जो सुनने में मिल रहा है कि पेपर लीक हो गया है। उन्होंने कहा कि हर परीक्षार्थी के घर से पांच लोग जुड़े हैं। जो लोग ये कह रहे हैं कि परीक्षा कड़ी सुरक्षा में हुई है, ये ढाई करोड़ परिवारों के साथ धोखा है।

Tags

Akhilesh on Swami Prasad Mauryaakhilesh yadavhindi newsIndiaindia newsIndia News In HindiinkhabarSwami Prasad Maurya
विज्ञापन