Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • हाफ एनकाउंटर… यादवों और मुसलमानों पर कार्रवाई हो रही है, अखिलेश ने कसा योगी सरकार पर तंज

हाफ एनकाउंटर… यादवों और मुसलमानों पर कार्रवाई हो रही है, अखिलेश ने कसा योगी सरकार पर तंज

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव शुक्रवार को अचानक कन्नौज पहुंचे। यहां उन्होंने हाईटेंशन लाइन की चपेट में आए परिवारों से भी मुलाकात की और फिर पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बीजेपी को घेरते हुए बड़े बयान दिए. वहीं अखिलेश ने एनकाउंटर पर सवाल उठाए है.   निशाना टांग पर था […]

Advertisement
akhilesh yadav
  • September 21, 2024 7:40 am Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव शुक्रवार को अचानक कन्नौज पहुंचे। यहां उन्होंने हाईटेंशन लाइन की चपेट में आए परिवारों से भी मुलाकात की और फिर पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बीजेपी को घेरते हुए बड़े बयान दिए. वहीं अखिलेश ने एनकाउंटर पर सवाल उठाए है.

 

निशाना टांग पर था

 

उन्होंने बताया कि मुठभेड़ का निशाना टांग पर था. पैर में जबरदस्त गोली लगी थी. इसका नाम है हाफ एनकाउंटर. ये सभी फर्जी मुठभेड़ हैं. एनसीआरबी के आंकड़ों के मुताबिक, सबसे ज्यादा असुरक्षित महिलाएं उत्तर प्रदेश में हैं। क्या हमारी माताएं-बहनें एनकाउंटर से सुरक्षित हैं? जो भी फर्जी मुठभेड़ हुई हैं और फर्जी मुठभेड़ का जो तरीका है, उसकी जांच होनी चाहिए और कार्रवाई जरूर होगी.

 

एक बड़ी साजिश है

 

सपा विधायक जाहिद बेग के खिलाफ एफआईआर मामले में अखिलेश यादव ने कहा कि इस सरकार की मंशा साफ नहीं है. चुनाव हारने के बाद सिर्फ यादवों और मुसलमानों पर कार्रवाई हो रही है. वह विधायक सपा (जाहिद बेग) से है और मुस्लिम है, इसलिए कार्रवाई की जा रही है. वन नेशन वन इलेक्शन पर अखिलेश ने कहा कि बीजेपी एक राष्ट्र एक चुनाव चाहती है, इसके साथ एक दान, एक बार चंदा मिल गया तो ठीक है. वहीं बीजेपी चुनाव आयोग को भी आउटसोर्स करना चाहती है. वन नेशन वन इलेक्शन एक बड़ी साजिश है.

 

बयान दिया था

 

कुछ दिन पहले अखिलेश यादव ने एक विवादित बयान दिया था. इसमें उन्होंने योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा था कि मुखिया और माफिया में ज्यादा अंतर नहीं है. इसे लेकर अखिलेश निशाने पर हैं. अपने बयान पर सफाई देते हुए अखिलेश ने कहा, हम समाजवादियों ने कभी साधु, संत, ऋषि, मुनि, आचार्य, किसी के बारे में टिप्पणी नहीं की. हमने जो भी टिप्पणी की, मुख्यमंत्री पर की. हम कभी किसी पर टिप्पणी नहीं करते.

 

मदद करे सरकार

 

उन्होंने कहा कि जनता 10 सीटों पर हराएगी. विधानसभा में बीजेपी की हार होगी और कुर्सी छिन जायेगी. बीएलओ और एसडीएम की नियुक्ति जाति के आधार पर की जा रही है। बुलडोजर का स्टेयरिंग उखड़ गया है. दोनों लोग पार्किंग में खड़े होंगे. जो चलते हैं और जो चलाते हैं। गुरसहायगंज में हाईटेंशन लाइन की जद में आए लोगों की मदद करे सरकार। इलाज में सावधानी बरतें. भाजपा ने कन्नौज की सारी सुविधाएं बर्बाद कर दी हैं, लोगों पर मुकदमे दर्ज कराए जा रहे हैं। जनता उनका (बीजेपी) साथ नहीं देगी. 2027 के चुनाव में जनता भाजपा को उखाड़ फेंकेगी। बीजेपी का सफाया होने वाला है.

 

ये भी पढ़ें: प्रधानमंत्री को गिरा देंगे… अभिषेक बनर्जी चल रहे है क्या नई चाल, ट्वीट कर PM को दी बधाई!

Advertisement