नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने राज्य के योगी सरकार को बिजली कटौती को लेकर घेरा है. अखिलेश ने ट्वीट के माध्यम से कहा है कि, सपा सरकार में जो कुछ मिला था, हालिया सरकार उसकी देखभाल नहीं कर पा रही है.
सपा सरकार में बिजली वितरण में बढ़ोतरी
सीएम अखिलेश ने ट्वीट में लिखा कि, ‘ उप्र में बिजली विभाग की बत्ती गुल है। बुजुर्ग, बीमार, बच्चे, विद्यार्थी व बिन पानी महिलाएं त्रस्त हैं। सपा के समय विद्युत उत्पादन, संप्रेषण व वितरण में जो बढ़ोतरी हुई थी, उसमें भाजपा सरकार ने कुछ भी नहीं जोड़ा व जो सपा से मिला था, उसकी देखभाल तक न कर पाई। ‘
गौरतलब है कि यूपी में प्रचंड गर्मी की वजह से कई स्थानों पर बिजली की आपूर्ती बाधित होने की समस्या आई है. कुछ स्थानों पर कई-कई घंटे तक बिजली के जाने की खबर सामने आई है. अगर उर्जा विभाग की सूत्रों की माने तो राज्य में बिजली की मांग और आपूर्ति में ज्यादा का अंतर नहीं है. लेकिन इसके बावजूद ओवरलोडिंग की वजह से ट्रांसफार्मर को जलने से बचाने के लिए जानबूझकर कर कटौती की जा रही है.
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर को लेकर भी एक ट्वीट किया. इसमें उन्होंने लिखा कि, ‘हिंसा की संस्कृति वो आग होती है, जो जब फैलती है तो पलटकर वार करती है। हिंसा के विचार और व्यवहार का प्रचार-प्रसार करनेवालों की चतुर्दिक निंदा होनी चाहिए.’
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने विराट कोहली के हालिया खराब फॉर्म को लेकर…
इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और भारत के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए अपनी टीम…