Advertisement

UP: बिजली कटौती पर अखिलेश ने योगी सरकार को घेरा, किया ये ट्वीट

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने राज्य के योगी सरकार को बिजली कटौती को लेकर घेरा है. अखिलेश ने ट्वीट के माध्यम से कहा है कि, सपा सरकार में जो कुछ मिला था, हालिया सरकार उसकी देखभाल नहीं कर पा रही है. सपा सरकार में बिजली वितरण में बढ़ोतरी सीएम अखिलेश […]

Advertisement
UP: बिजली कटौती पर अखिलेश ने योगी सरकार को घेरा, किया ये ट्वीट
  • June 16, 2023 10:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने राज्य के योगी सरकार को बिजली कटौती को लेकर घेरा है. अखिलेश ने ट्वीट के माध्यम से कहा है कि, सपा सरकार में जो कुछ मिला था, हालिया सरकार उसकी देखभाल नहीं कर पा रही है.

सपा सरकार में बिजली वितरण में बढ़ोतरी

सीएम अखिलेश ने ट्वीट में लिखा कि, ‘ उप्र में बिजली विभाग की बत्ती गुल है। बुजुर्ग, बीमार, बच्चे, विद्यार्थी व बिन पानी महिलाएं त्रस्त हैं। सपा के समय विद्युत उत्पादन, संप्रेषण व वितरण में जो बढ़ोतरी हुई थी, उसमें भाजपा सरकार ने कुछ भी नहीं जोड़ा व जो सपा से मिला था, उसकी देखभाल तक न कर पाई। ‘

प्रचंड गर्मी के कारण बाधित हो रही बिजली आपूर्ति

गौरतलब है कि यूपी में प्रचंड गर्मी की वजह से कई स्थानों पर बिजली की आपूर्ती बाधित होने की समस्या आई है. कुछ स्थानों पर कई-कई घंटे तक बिजली के जाने की खबर सामने आई है. अगर उर्जा विभाग की सूत्रों की माने तो राज्य में बिजली की मांग और आपूर्ति में ज्यादा का अंतर नहीं है. लेकिन इसके बावजूद ओवरलोडिंग की वजह से ट्रांसफार्मर को जलने से बचाने के लिए जानबूझकर कर कटौती की जा रही है.

मणिपुर हिंसा पर ये कहा

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर को लेकर भी एक ट्वीट किया. इसमें उन्होंने लिखा कि, ‘हिंसा की संस्कृति वो आग होती है, जो जब फैलती है तो पलटकर वार करती है। हिंसा के विचार और व्यवहार का प्रचार-प्रसार करनेवालों की चतुर्दिक निंदा होनी चाहिए.’

Advertisement