लखनऊ। जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव पास आते जा रहे हैं वैसे ही वैसे नेताओं के बीच बयानबाजियां भी बढ़ रही हैं खासकर भाजपा और समजवादी पार्टी के बीच जबरदस्त जुबानी जंग हो रही है। ऐसे में बयानबाजी का एक किस्सा उत्तर प्रदेश के लखनऊ से सामने आया है, आज सपा प्रमुख और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री […]
लखनऊ। जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव पास आते जा रहे हैं वैसे ही वैसे नेताओं के बीच बयानबाजियां भी बढ़ रही हैं खासकर भाजपा और समजवादी पार्टी के बीच जबरदस्त जुबानी जंग हो रही है। ऐसे में बयानबाजी का एक किस्सा उत्तर प्रदेश के लखनऊ से सामने आया है, आज सपा प्रमुख और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने यूपी के उप मुख्यमंत्री को सर्वेंट तक कह दिया ऐसे में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने अखिलेश यादव का आभार प्रकट करते हुए कहा की मुझे सर्वेंट डिप्टी सीएम कहने के लिए मैं उनका आभार प्रकट करता हूँ।
बता दें कल अखिलेश यादव लखनऊ के के गोमतीनगर स्थित जय प्रकाश नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण के लिए पहुंचे थे लेकिन वहां जेपीएनआइडी सेंटर की संचालन समिति यानी एलडीए ने उनको वहां जाने की अनुमति नहीं दी। इसके बाद अखिलेश यादव सेंटर का गेट कूदकर माल्यार्पण करने वहां पहुँच गए, इस पर कल उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कार्यवाही की बात की और उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने भी सपा प्रमुख पर गंभीर आरोप लगाए।
आपको बता दें आज जब सपा प्रमुख अखिलेश यदाव से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा की हम सर्वेंट डिप्टी चीफ मिनिस्टर का जवाब नहीं देंगे , सरकार की नीयत ठीक नहीं है क्यों कि जेपी नारायण की प्रतिमा को पॉलीथिन से कवर कर दिया है। अगर गेट फांदने की बात है तो गेट सिर्फ मैंने ही नहीं फांदा अगर मुकदमा हम पर होगा तो हमारे साथ कुछ पत्रकार भी फांदे थे तो उन पर भी मुकदमा लिखा जाएगा।
अखिलेश यादव के बयान के बाद तुरंत ही डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बयान सामने आया, उन्होंने कहा मुझे सर्वेंट कहने के लिए अखिलेश यादव का मैं आभार प्रकट करता हूँ मैं जनता के सेवक और नौकर की तरह जनता के बीच में काम करता हूँ लेकिन अखिलेश यादव राज घराने से आते हैं और राजाओं की तरह व्यवहार करते हैं।