अयोध्या : उत्तर प्रदेश के अयोध्या में गैंगरेप मामले पर सियासत तेज हो गई है .इस मामले का मुख्य आरोपी सपा नेता मोईद खान है. वहीं इस मामले में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने दुष्कर्म की घटनाओं में डीएनए टेस्ट कराकर इंसाफ देने की मांग की है. अखिलेश यादव की इस मांग पर बसपा सुप्रीमो मायावती भड़क गई हैं उन्होंने सपा से सवाल पूछा है कि अपने शासनकाल में कितने कराये थे.
बसपा प्रमुख मायावती ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा यूपी सरकार के द्वारा अयोध्या गैंगरेप केस में आरोपी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करना बिल्कुल सही है. सपा का यह कहना कि आरोपी का DNA टेस्ट होना चाहिए, इससे क्या समझा जाए. सपा को यह भी बताना चाहिए कि उनकी सरकार जब यूपी में थी तो ऐसे आरोपियों के खिलाफ कितने DNA टेस्ट हुए थे . इसके साथ ही उन्होंने यूपी में अपराध नियंत्रण व कानून-व्यवस्था में अपनी चिंता व्यक्त की औक कहा कि सरकार इनके निवारण के लिए जाति-बिरादरी और राजनीति से ऊपर उठकर सख्त कदम उठाए तो बेहतर होगा.
https://x.com/Mayawati/status/1819656008815259979
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा- रेप के मामले में जिन पर भी आरोप लगे हैं उन सभी आरोपियों का DNA टेस्ट कराकर इंसाफ का रास्ता निकाला जाए न कि इस मामले पर सियासत की जाए. जो भी दोषी है उसे कानून के हिसाब से पूरी सजा मिलनी चाहिए लेकिन अगर DNA टेस्ट के बाद आरोप झूठे साबित होते है तो संलिप्त अधिकारियों को भी न बख्शा जाए, यही न्याय की मांग है.
https://x.com/yadavakhilesh/status/1819671762210041884
ये भी पढ़े :योगी से कोई नहीं बचा सकता, अयोध्या गैंगरेप आरोपी सपा नेता के लिए बाबा का एक्शन प्लान तैयार
उद्धव ठाकरे की शिवसेना और शरद पवार की एनसीपी चुनावी नतीजों को लेकर पहले से…
छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों को जबरदस्त सफलता मिली है. DRG जवानों ने सीआरपीएफ के साथ…
अभिषेक बच्चन की फिल्म आई वॉन्ट टू टॉक 22 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो…
इमरान खान की तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर बुशरा बीबी का एक…
पर्थ टेस्ट मैच के पहले दिन भारत के गेंदबाज, ऑस्ट्रेलिया के बैट्समैन पर भारी पडे.…
बिहार का सोनपुर मेला न केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी प्रसिद्ध है। इस…