लखनऊ : समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर योगी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने एक ऐसे व्यक्ति का वीडियो शेयर किया है जो अपनी समस्या का समाधान न होने पर टावर पर चढ़ गया। इस मामले को लेकर अखिलेश यादव ने अपनी पोस्ट में कहा, ये है उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री के तथाकथित दरबार की सच्चाई, जहां कोई सुनवाई नहीं होती। इससे हताश होकर एक फरियादी टावर पर चढ़ गया और नीचे उतरने को तैयार नहीं हुआ।
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने अपनी पोस्ट में कहा, हम उस फरियादी से अनुरोध करते हैं कि भविष्य में अपनी जान जोखिम में न डालें क्योंकि जिनके दिल में न दया है, न करुणा है, न प्रेम है, उनके सामने गिड़गिड़ाने से क्या फायदा। उम्मीद है कि शासन-प्रशासन उस व्यक्ति के साथ कोई दुर्व्यवहार नहीं करेगा और उसकी समस्या का समाधान करेगा। फरियादी आज कहता है, हमें भाजपा नहीं चाहिए।
दरअसल अलीगढ़ के अतरौली डिपो में तैनात राजू सैनी नाम का ड्राइवर अपनी मांगों को लेकर टावर पर चढ़ गया. सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया और रेस्क्यू टीम तुरंत मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से उसे नीचे उतारा. ड्राइवर राजू सैनी ने आरोप लगाया कि उसने इस बारे में मुख्यमंत्री के जनता दरबार में भी शिकायत की थी, लेकिन इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
सीएम के जनता दरबार में दी गई शिकायत में राजू सैनी ने कहा कि अधिकारियों के जरिए ड्राइवर-कंडक्टर से जबरन वसूली की जाती है. शिकायतकर्ता ने आगे कहा कि एआरएम और इंचार्ज नीलम प्रवीण पंडित ने मेरे साथ दो बार मारपीट की. राजू सैनी ने शिकायत में आरोप लगाया है कि अतरौली डिपो में खराब गाड़ियों को जबरन चलाने का दबाव बनाया जाता है और नौकरी से निकालने का झांसा देकर 10 हजार रुपये वसूले जाते हैं.
ड्राइवर राजू सैनी के मुताबिक, अधिकारी उस पर डीजल चोरी का आरोप लगाकर उसके वेतन से पैसे काट लेते हैं। यहां बड़े पैमाने पर लूट होती है। ड्राइवर-कंडक्टर सरकारी होने की उम्मीद में उनका पूरा घर बर्बाद हो जाता है।
शिकायतकर्ता के मुताबिक, बच्चे पढ़ाई नहीं कर पाते और भूख से तड़पते हैं, जिसके चलते कई ड्राइवर-कंडक्टर ने आत्महत्या कर ली। शिकायतकर्ता ने बताया कि वह पिछले पांच साल से कार्रवाई की गुहार लगा रहा है, लेकिन आज तक कोई लाभ नहीं मिला।
राजीव सैनी की पत्नी भावना ने मीडिया को बताया कि उनके पति के साथ रोडवेज अधिकारी मारपीट करते हैं। उन्होंने बताया कि इस मामले की शिकायत विभाग के साथ-साथ अन्य जगहों पर भी की गई, लेकिन आश्वासन के बाद आगे कोई कार्रवाई नहीं होती।
भावना ने बताया कि पैसे के अभाव में उनका बेटा बीएससी नहीं कर पाया, उनके पति की सैलरी हर महीने दो से तीन हजार रुपये है। इतने कम पैसे में वह घर नहीं चला सकते और न ही अपने बच्चों को पढ़ा सकते हैं। उन्होंने अधिकारियों पर कई गंभीर आरोप लगाए और परिवहन मंत्री व अधिकारियों से मिलने की मांग की।
यह भी पढ़ें :-
शिक्षिका को धोखे से घर ले गया युवक, फिर जबरन उतारे कपड़े, अर्धनग्न हालत में भागी महिला
बिहार की सियासत एक बार फिर गरम होते हुए दिख रही है. ठंड के मौसम…
India vs Australia: बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेब्यू करने वाले सलामी…
जौनपुर फैमिली कोर्ट के दस्तावेजों के मुताबिक, निकिता ने जज को बताया था कि अतुल…
बीजेपी को परेशानी में डालने वाले इस दल का नाम हिंदुस्तान अवाम मोर्चा (हम) है।…
Virat Kohli vs Sam Konstas: मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन विराट कोहली और सैम कोंस्टस…
सुप्रिया सुले ने कहा, ''ईवीएम गड़बड़ी का पूरा मामला बेहद परेशान करने वाला है. इस…