Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • अखिलेश ने दिए संकेत ,शिवपाल यादव नहीं लड़ेंगे विधानसभा चुनाव

अखिलेश ने दिए संकेत ,शिवपाल यादव नहीं लड़ेंगे विधानसभा चुनाव

UP Politics: सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने विधानसभा चुनाव 2027 को लेकर बड़े संकेत दिए .उन्होंने बताया कि उनके चाचा और जसवंत नगर से विधायक शिवपाल सिंह यादव आगामी विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. लोकसभा चुनाव में अखिलेश यादव पर आरोप लगाया गया था कि उन्होंने सिर्फ अपने परिवार के लोगों को टिकट दिया […]

Advertisement
akhilesh yadav
  • July 24, 2024 5:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

UP Politics: सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने विधानसभा चुनाव 2027 को लेकर बड़े संकेत दिए .उन्होंने बताया कि उनके चाचा और जसवंत नगर से विधायक शिवपाल सिंह यादव आगामी विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे.

लोकसभा चुनाव में अखिलेश यादव पर आरोप लगाया गया था कि उन्होंने सिर्फ अपने परिवार के लोगों को टिकट दिया था इस आरोप पर कन्नौज सांसद ने बोला कि बीजेपी के पास परिवार ही नहीं था तो वह किसको लड़ाते. यह बात मैंने लोकसभा चुनाव के दौरान भी कही थी .इसके अलावा मैंने यह भी कहा था कि आगामी विधानसभा चुनाव में मेरे परिवार का सदस्य नहीं लड़ेगा. मैं लड़ सकता हुं.इसके अलावा ज्यादा लोगों को लड़ाऊंगा.

अखिलेश ने बड़ा दावा किया

अखिलेश यादव ने दावा के साथ कहा कि 2027 में हमारी पार्टी की सरकार जरूर बनेगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में कलह चल रही है.कलह इतनी बढ़ गई है कि दिल्ली से लखनऊ तक इंजन टकरा रहे है. उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाया कि उन्होंने यूपी राज्य की स्थिति खराब कर दी है. केंद्र ‘सरकार ज्यादा दिन चलने वाली नहीं है.जल्द ही मोदी सरकार गिरने वाली है.इसके अलावा अखिलेश ने बीजेपी नेता और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से जुड़े ऑफर पर कहा कि यह जारी रहेगा.आने वाले दिनों में विंटर ऑफर भी आएगा.कोई तो है जो उनकी मदद करने वाला है. महागठबंधन जारी रहेगा अब इसमें किसी और की शामिल होने की संभावना नहीं है.

ये भी पढ़े :Budget 2024: महंगाई पर भड़के अखिलेश, 12 लाख सालाना आय वालों के लिए टैक्स फ्री बजट की मांग

Advertisement