Akhilesh Yadav: 21 जुलाई को सामाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव कोलकाता में आयोजित शहीद दिवस की रैली में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने मंच पर बीजेपी में चल रहे अंतरकलह को लेकर जमकर निशाना साधा। इस के साथ उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी के लिए शायरी पढ़ते हुए उनकी […]
Akhilesh Yadav: 21 जुलाई को सामाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव कोलकाता में आयोजित शहीद दिवस की रैली में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने मंच पर बीजेपी में चल रहे अंतरकलह को लेकर जमकर निशाना साधा। इस के साथ उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी के लिए शायरी पढ़ते हुए उनकी तारीफ की।
अखिलेश ने ममता के लिए शायरी पढ़ते हुए कहा “जुर्म की खिलाफत में जो जान दांव पर लगाते हैं, वो इतिहास में शहीदों की तरह याद किए जाते हैं।” उन्होने कहा आज का दिन आँख में आंसू लाकर नही बल्कि सर ऊपर उठा कर शहीद कार्यकर्ताओं को याद करने का है, दीदी के पास ऐसी शहादत देने वाले कार्यकर्ता है।
सपा अध्यक्ष ने अपने संबोधन में यूपी बीजेपी के अंदर चल रहे आपसी घमासान पर पार्टी को घेरा। उनका निशाना सीएम योगी और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के ऊपर था। अखिलेश ने कहा “जब जब जनता जागरूक होती है तो इन लोगों में खलबली मच जाती है और इनके द्वारा किए झूठे वादों के राज खुलने लगते है। ये लोग फिर आपस में ही लड़ने लगते हैं। नकारात्मक ताकते आपसी कलह से ही खत्म हो जाती हैं।”
अखिलेश यादव ने आगे अपने संबोधन में कहा , हम आपको हम और आप ( टीएमसी ) मिलकर नकारात्मकता को खत्म कर सकारात्मक राजनीति शुरू करेंगे। संविधान, देश और भाईचारे को बचाने के लिए एकजुट होकर इन नकारात्मक शक्तियों का मुकाबला करना होगा।
ये भी पढ़ेः-विशेष राज्य के दर्जे पर बिहार में बिखरी NDA, JDU-RJD के एक जैसे बोल, अतिरिक्त फंड की मांग