यूपी: सपा के मुखिया अखिलेश यादव का 1 जुलाई को जन्म दिन था. उनके जन्मदिन के मौके पर सपा कार्यकर्ताओं में जबरदस्त जोश देखने को मिला. सपा पार्टी की तरफ से कई कार्यक्रम भी आयोजित किए गए हैं. लोकसभा चुनाव 2024 में यूपी में जिस तरह से सपा ने प्रदर्शन किया है, उसने इस जन्मदिन पर चार चांद लगा दिया है.
आपको बता दें कि, अखिलेश यादव और उनकी पत्नी दोनों इस बार सांसद बने हैं. लेकिन आपको एक और बात से रुबरु करा दूं कि, अखिलेश यादव और उसकी पत्नी संसद में पहुंचने वाले एकमात्र जोड़े हैं.
वहीं उनकी पत्नी डिंपल यादव उत्तराखंड की रहने वाली है. अखिलेश यादव को मोहब्बत तब हुई थी, जब जब वो इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे थे और डिंपल स्कूल में पढ़ा करती थी.
इन दोनों की पहली बार मुलाकात, एक पार्टी में हुई थीं, इन दोनों को किसी कॉमन फ्रेंड ने मिलाया था. उस वक्त अखिलेश की उम्र 21 और डिंपल की 17 साल थी.
अखिलेश को पढ़ाई के लिए ऑस्ट्रेलिया जाना पड़ा था. उस वक्त मोबाइल और व्हाटसअप का जमाना नहीं था, इसलिए अखिलेश वहां से डिंपल को पिंक लेटर भेजा करते थें. दोनों की मोहब्बत का सिलसिला चार साल तक चला.
दो साल बाद जब अखिलेश भारत लौट, तब जाकर उन्होंने अपने पिता को अपने प्यार के बारे में बताया. कहा जाता है, कि मुलायम सिंह इस रिश्ते के लिए तैयार नहीं थें. लेकिन काफी सोच विचार करने के बाद दोनों की शादी कराने की इजाजत दे दी गई.
फिर साल 1999 में अखिलेश-डिंपल ने शादी की. इस शादी से दोनों के तीन बच्चें हैं. पहली बार अखिलेश 15 मार्च 2012 को पहले यूपी के सीएम बने थें.
आज यानी बुधवार को महाराष्ट्र विधानसभा की सभी 288 सीटों और झारखंड में दूसरे चरण…
नई दिल्ली: उत्पन्ना एकादशी हिंदू धर्म में अत्यधिक पवित्र और फलदायी व्रत माना जाता है।…
उत्तर प्रदेश में आज 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं। सोमवार को चुनाव…
नई दिल्ली: ज्योतिष में ग्रहों की चाल का हमारे जीवन पर बड़ा प्रभाव पड़ता है।…
महाराष्ट्र विधानसभा की 288 और झारखंड में 38 सीटों पर मतदान शुरू हो गए हैं।
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…