Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • तुझको बनाकर के ले जाएंगे अखिलेश की दुल्हनियां, जानें यहां डिंपल की प्रेम कहानी….

तुझको बनाकर के ले जाएंगे अखिलेश की दुल्हनियां, जानें यहां डिंपल की प्रेम कहानी….

यूपी: सपा के मुखिया अखिलेश यादव का 1 जुलाई को जन्म दिन था. उनके जन्मदिन के मौके पर सपा कार्यकर्ताओं में जबरदस्त जोश देखने को मिला. सपा पार्टी की तरफ से कई कार्यक्रम भी आयोजित किए गए हैं. लोकसभा चुनाव 2024 में यूपी में जिस तरह से सपा ने प्रदर्शन किया है, उसने इस जन्मदिन […]

Advertisement
Akhilesh's bride will make you and take you know Dimple's love story here
  • July 2, 2024 2:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

यूपी: सपा के मुखिया अखिलेश यादव का 1 जुलाई को जन्म दिन था. उनके जन्मदिन के मौके पर सपा कार्यकर्ताओं में जबरदस्त जोश देखने को मिला. सपा पार्टी की तरफ से कई कार्यक्रम भी आयोजित किए गए हैं. लोकसभा चुनाव 2024 में यूपी में जिस तरह से सपा ने प्रदर्शन किया है, उसने इस जन्मदिन पर चार चांद लगा दिया है.

 

मोहब्बत तब हुई थी

 

आपको बता दें कि, अखिलेश यादव और उनकी पत्नी दोनों इस बार सांसद बने हैं. लेकिन आपको एक और बात से रुबरु करा दूं कि, अखिलेश यादव और उसकी पत्नी संसद में पहुंचने वाले एकमात्र जोड़े हैं.

वहीं उनकी पत्नी डिंपल यादव उत्तराखंड की रहने वाली है. अखिलेश यादव को मोहब्बत तब हुई थी, जब जब वो इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे थे और डिंपल स्कूल में पढ़ा करती थी.

 

ऑस्ट्रेलिया जाना पड़ा

 

इन दोनों की पहली बार मुलाकात, एक पार्टी में हुई थीं, इन दोनों को किसी कॉमन फ्रेंड ने मिलाया था. उस वक्त अखिलेश की उम्र 21 और डिंपल की 17 साल थी.

अखिलेश को पढ़ाई के लिए ऑस्ट्रेलिया जाना पड़ा था. उस वक्त मोबाइल और व्हाटसअप का जमाना नहीं था, इसलिए अखिलेश वहां से डिंपल को पिंक लेटर भेजा करते थें. दोनों की मोहब्बत का सिलसिला चार साल तक चला.

 

तीन बच्चें हैं

 

दो साल बाद जब अखिलेश भारत लौट, तब जाकर उन्होंने अपने पिता को अपने प्यार के बारे में बताया. कहा जाता है, कि मुलायम सिंह इस रिश्ते के लिए तैयार नहीं थें. लेकिन काफी सोच विचार करने के बाद दोनों की शादी कराने की इजाजत दे दी गई.

फिर साल 1999 में अखिलेश-डिंपल ने शादी की. इस शादी से दोनों के तीन बच्चें हैं. पहली बार अखिलेश 15 मार्च 2012 को पहले यूपी के सीएम बने थें.

 

 

ये भी पढ़ें : यूपी ने जताया भरोसा फिर भी EVM पर अखिलेश को नहीं है यकीन, बोले- 80 सीटें जीतने पर…

 

Advertisement