अकबरगंज हुआ मां अहोरवा भवानी धाम; CM योगी ने बदले 8 रेलवे स्टेशनों के नाम, यहां देखें पूरी लिस्ट

लखनऊ: एक बार फिर यूपी की योगी सरकार नाम बदलने के मूड में आ गई है। इस बार नई पहचान देने के काम में लखनऊ के 8 रेलवे स्टेशनों के नाम बदल दिए गए हैं। अब इन स्टेशनों के इनकी धार्मिक पहचान और महापुरुषों के नाम से जाना जाएगा। बदले गए स्टेशनों में जायस स्टेशन, […]

Advertisement
अकबरगंज हुआ मां अहोरवा भवानी धाम; CM योगी ने बदले 8 रेलवे स्टेशनों के नाम, यहां देखें पूरी लिस्ट

Neha Singh

  • August 28, 2024 9:17 am Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

लखनऊ: एक बार फिर यूपी की योगी सरकार नाम बदलने के मूड में आ गई है। इस बार नई पहचान देने के काम में लखनऊ के 8 रेलवे स्टेशनों के नाम बदल दिए गए हैं। अब इन स्टेशनों के इनकी धार्मिक पहचान और महापुरुषों के नाम से जाना जाएगा। बदले गए स्टेशनों में जायस स्टेशन, अकबरगंज स्टेशन, फुरसतगंज स्टेशन, निहालगढ़ स्टेशन, वारिसगंज स्टेशन, बनी रेलवे स्टेशन, मिसरौली स्टेशन और कासिमपुर हाल्ट स्टेशन शामिल है।

अब इन नामों से जाने जाएंगे स्टेशन

  1. जायस स्टेशन का नाम बदलकर गुरु गोरखनाथ धाम कर दिया गया है।
  2. अकबरगंज स्टेशन का नाम बदलकर मां अहोरवा भवानी धाम कर दिया गया है।
  3. फुरसतगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर तपेश्वर धाम कर दिया गया है।
  4. वारिसगंज हाल्ट स्टेशन का नाम बदलकर अमर शहीद भाले सुल्तान कर दिया गया है।
  5. निहालगढ़ स्टेशन का नाम बदलकर महाराजा बिजली पासी स्टेशन कर दिया गया है।
  6. बनी रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर स्वामी परमहंस स्टेशन कर दिया गया है।
  7. मिसरौली स्टेशन का नाम बदलकर मां कालिकन धाम कर दिया गया है।
  8. कासिमपुर हाल्ट स्टेशन का नाम बदलकर जायस स्टेशन कर दिया गया है।

Also Read—ममता दीदी एजेंसियों में फंस गईं, CBI के बाद अब ED करेगी बंगाल में खेला

10 लाख रुपये रिश्वत मामले में सीबीआई ने प्रधान आयकर आयुक्त को किया गिरफ्तार

Advertisement