नई दिल्ली : बसपा सुप्रीमो मायावती एक बार फिर से अपनी पार्टी को देशभर में मजबूत बनाने की कवायद में जुट गई है. इसके लिए पार्टी ने ज़मीनी स्तर पर अपने संगठन को मजबूत करने का काम शुरू कर दिया है. वहीं अब उनके भतीजे आंनद का सियासी कद को और मजबूत किया जाएगा. मायावती उन्हें बड़ी ज़िम्मेदारियां देने की तैयारी कर रही है.
बता दें 27 अगस्त को लखनऊ में बसपा कार्यकारिणी की बैठक बुलाई गई है. सूत्रों के मुताबिक मायावती इस बैठक में आकाश आनंद को नई ज़िम्मेदारियां देने का ऐलान कर सकती है. राजनीतिक जानकारों के अनुसार आकाश आनंद की बढ़ती लोकप्रियता और कार्यकर्ताओं के बीच उनकी पकड़ को देखते हुए मायावती आगामी चार राज्यों के विधानसभा चुनाव की जिम्मेदारी दे सकती हैं.
मायावती के बाद आकाश आनंद बसपा के सबसे बड़े नेता है.वह बसपा के कोआर्डिनेटर होने के अलावा मायावती के उत्तराधिकारी भी है. इसलिए मायावती अब अपने कंधों से कुछ जिम्मेदारियों को कम करना चाहती है. इसलिए उन्होंने आकाश आनंद पर अपना भरोसा जताया है.
बसपा सुप्रीमो 27 अगस्त को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है.जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होना है. बता दें इससे पहले 2019 में बसपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव किया गया था .उसमें मायावती को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया था. अध्यक्ष के चुनाव के बाद महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की जाएगी. उसके बाद आकाश आनंद राज्यवार पार्टी पदाधिकारियों से बात करेंगे.
बता दें लोकसभा चुनाव में मायावती ने अपने भतीजे को स्टार प्रचारक बनाया था. इस दौरान आकाश आंनद के आक्रामक भाषणों के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं में ज़बरदस्त उत्साह देखने को मिला था. लेकिन प्रचार के दौरान उन्होंने विवादित बयानबाजी कर दी, जिसके वजह से मायावती ने उन्हें सभी पदों से हटा दिया था,लेकिन बाद में कार्यकर्ताओं की मांग पर उन्हें फिर से जिम्मेदारी दी गई थी.
ये भी पढ़े :कांग्रेस ने अपने समय में क्यों नहीं कराई जाति जनगणना? मायावती ने राहुल के खिलाफ खोला मोर्चा
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…
स्विट्जरलैंड के एक चर्च में घुसकर एक अफगान नागरिक ने हंगामा मचा दिया है। 17…
रांची। झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर दूसरे चरण में कल 38 सीटों पर वोटिंग है।…
रेल मदद, सोशल मीडिया और हेल्पलाइन नंबर 139 पर आने वाली शिकायतों की 24 घंटे…
कई यूजर्स के मन में सवाल रहता है कि व्हाट्सएप कॉल को रिकॉर्ड करना संभव…
नई दिल्ली: अमेरिकन सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के अनुसार वॉटरक्रेस पोषक तत्वों से…