• होम
  • राज्य
  • मायावती के एक्शन पर पहली बार बोले आकाश आनंद, जानें क्या कहा?

मायावती के एक्शन पर पहली बार बोले आकाश आनंद, जानें क्या कहा?

नई दिल्ली। Akash Anand on Mayawati: लोकसभा चुनाव के बीच बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की प्रमुख मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी के सभी पदों से हटा दिया तथा उनको अपना उत्तराधिकारी बनाने का निर्णय भी वापस ले लिया। इसके बाद राजनीति गरमा गई। इस बीच गुरुवार को आकाश आनंद ने मायावती के आदेश […]

Akash Anand
inkhbar News
  • May 9, 2024 9:45 am Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्ली। Akash Anand on Mayawati: लोकसभा चुनाव के बीच बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की प्रमुख मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी के सभी पदों से हटा दिया तथा उनको अपना उत्तराधिकारी बनाने का निर्णय भी वापस ले लिया। इसके बाद राजनीति गरमा गई। इस बीच गुरुवार को आकाश आनंद ने मायावती के आदेश को स्वीकर कर लिया है। उन्होंने दावा किया है कि वो बहुजन समाज के लिए अपनी आखिरी सांस तक लड़ते रहेंगे।

क्या कहा आकाश ने?

आकाश आनंद ने ट्वीट करते हुए लिखा कि आदरणीय बहन मायावती जी, आप पूरे बहुजन समाज के लिए एक आदर्श हैं, करोड़ों देशवासी आपको पूजते हैं। उन्होंने कहा कि आपके संघर्षों की वजह से ही आज हमारे समाज को एक ऐसी राजनैतिक ताकत मिली है, जिसके बूते बहुजन समाज आज सम्मान से जीना सीख पाया है। आकाश ने कहा कि आप हमारी सर्वमान्य नेता हैं। आपका आदेश सिर माथे पर, भीम मिशन तथा अपने समाज के लिए मैं अपनी अंतिम सांस तक लड़ता रहूंगा।

मायावती ने लिया फैसला

इससे पहले मायावती ने एक्स पर पोस्ट साजा कर पार्टी के अन्य नेताओं को आगे बढ़ाने का हवाला देते हुए आकाश आनंद पर कार्रवाई की बात कही थी। उनका कहना था कि आकाश आनंद को नेशनल कोआर्डिनेटर तथा अपना उत्तराधिकारी घोषित किया, लेकिन पार्टी व मूवमेंट के व्यापक हित में पूरी परिपक्वता आने तक अभी उनको इन दोनों अहम जिम्मेदारियों से मुक्त किया जा रहा है।

Read Also: 

BSP सुप्रीमो मायावती का बड़ा फैसला, भतीजे आकाश आनंद को नेशनल कोआर्डिनेटर पद से हटाया

Phase 3 Voting: तीसरे चरण में लगभग 65 फीसदी मतदान, असम में जबरदस्त वोटिंग तो यूपी में सुस्त रही रफ्तार