Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • BSP में फिर हुई आकाश आनंद की वापसी, दी गई ये जिम्मेदारी

BSP में फिर हुई आकाश आनंद की वापसी, दी गई ये जिम्मेदारी

Akash Anand: लोकसभा चुनाव में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद बहुजन समाज पार्टी में फिर से आकाश आनंद की वापसी हुई है। उत्तराखंड में दो सीटों पर विधानसभा उप चुनाव होने वाला है, आकाश को इसमें स्टार प्रचारक बनाया गया है। हालांकि आकाश अभी उत्तर प्रदेश की राजनीति से दूर रहेंगे। मायावती का फैसला बता दें […]

Advertisement
BSP में फिर हुई आकाश आनंद की वापसी, दी गई ये जिम्मेदारी
  • June 22, 2024 11:29 am Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

Akash Anand: लोकसभा चुनाव में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद बहुजन समाज पार्टी में फिर से आकाश आनंद की वापसी हुई है। उत्तराखंड में दो सीटों पर विधानसभा उप चुनाव होने वाला है, आकाश को इसमें स्टार प्रचारक बनाया गया है। हालांकि आकाश अभी उत्तर प्रदेश की राजनीति से दूर रहेंगे।

Akash Anand

Akash Anand

मायावती का फैसला

बता दें कि लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान ही मायावती ने आकाश पर बड़ा एक्शन लेते हुए उन्हें पार्टी के उत्तराधिकारी और पार्टी के नेशनल कोओर्डिनेटर पद से हटा दिया था। उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा था कि आकाश अब उनके उत्तराधिकारी नहीं हैं। पिछले साल दिसंबर में बसपा प्रमुख ने ऐलान किया था कि आकाश आनंद ही उनके उत्तराधिकारी होंगे।

इस वजह से हुआ एक्शन

2024 लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग के दिन मायावती ने अपना फैसला वापस ले लिया। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि पूर्ण परिपक्वता आने तक आकाश आनंद दोनों अहम जिम्मेदारियों से दूर रहेंगे। आकाश आनंद काफी आक्रामक अंदाज में जनसभाएं कर रहे थे और उनका ये अंदाज लोगों को काफी पसंद भी आ रहा था। उन्हें सुनने में लोग दिलचस्पी दिखा रहे थे लेकिन उनके कुछ बयान से पार्टी को काफी नुकसान हुआ। जिस कारण मायावती ने उनके खिलाफ एक्शन लिया।

 

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कराने वाले पंडित लक्ष्मीकांत दीक्षित का निधन

Advertisement