Delhi: सीएम बनाम एलजी विवाद पर SC के फैसले के बाद सरकार की पहली नियुक्ती, सेवा विभाग के नए सचिव बने एके सिंह

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सीएम बनाम एलजी विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार के पक्ष में अपना फैसला सुनाया है. इस फैसले के बाद दिल्ली सरकार ने आज पहली नियुक्ती की है, यहां पर आप सरकार ने एके सिंह को सेवा विभाग का नया सचिव बनाया हैं.

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद एक्शन मोड में सरकार

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद दिल्ली की आप सरकार एक्शन मोड में आ गई है. दरअसल दिल्ली सरकार में सेवा विभाग के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने एक आदेश दिया, जिसके बाद आशीष मोरे को सचिव पद से हटा दिया गया और उनकी जगह एके सिंह को सचिव नियुक्त किया गया है.

केंद्र सरकार को मिली ये तीन महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

बता दें कि आज सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली की आप सरकार का एलजी वीके सक्सेना से विवाद को लेकर फैसला सुनाया है. सुप्रीम कोर्ट का ये फैसला दिल्ली सरकार के पक्ष में आया हैं. इस फैसले के अंतर्गत दिल्ली में अधिकारियों के पोस्टिंग और तबादले की जिम्मेदारी दिल्ली सरकार को दी गई. वहीं इसके अलावा जमीन, पुलिस और पब्लिक ऑर्डर की जिम्मेदारी केंद्र सरकार को दी गई.

सेवा विभाग के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने दिया आदेश

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अधिकारियों की नियुक्ती और तबादले की जिम्मेदारी दिल्ली सरकार को देने के बाद आप पार्टी ने पहली नियुक्ती की है. दरअसल सेवा विभाग के मंत्री सौरभ भारद्वाज के आदेश के बाद आशिष मोरे को सचिव पद से हटाकर उनकी जगह एके सिंह की नियुक्ती की गई है.

Tags

ak singhak singh new secretary of service departmentDelhi Newshindi newsnew secretary of service departmentNews in Hindisaurabh bhardwajservice departmentएके सिंहएके सिंह सेवा विभाग का नया सचिवदिल्ली न्यूजसेवा विभागसेवा विभाग का नया सचिवसौरभ भारद्वाज
विज्ञापन