Maharashtra Politics: अजित पवार और प्रफ्फुल पटेल ने गृह मंत्री अमित शाह से की मुलाकात, जानिए किन बातों पर हुई चर्चा

मुंबई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार और एनसीपी के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल ने शुक्रवार को नई दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। यह मीटिंग मराठा समुदाय द्वारा आरक्षण की मांग को लेकर महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक संकट और एनसीपी पर दावे को लेकर इलेक्शन कमीशन के समक्ष सुनवाई के बीच हुई है। एनसीपी के कार्यकारी अध्यक्ष पटेल ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर लिखा कि दिल्ली में माननीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी के साथ एक सार्थक बैठक हुई और दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने शिष्टाचार भेंट करने और त्योहार की खुशियां साझा करने के अवसर के लिए आभार जताया।

सुनील तटकरे भी थे मौजूद

बैठक में पवार के साथ पटेल और लोकसभा सांसद सुनील तटकरे भी थे। बता दें कि जून में, एनसीपी के कुल 53 में से 40 से अधिक विधायकों के समर्थन के साथ और अपने चाचा तथा पार्टी प्रमुख शरद पवार को छोड़कर अजित पवार महाराष्ट्र में भाजपा-शिवसेना सरकार में शामिल हो गए थे। अजित पवार ने इसके बाद पार्टी के नाम और चुनाव चिह्न पर अपना दावा जताया है. इस मामले पर इलेक्शन कमीशन सुनवाई कर रहा है।

क्या बोले प्रफुल्ल पटेल?

एनसीपी अजित पवार गुट के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने ट्वीट कर इस दौरे की जानकारी दी। पटेल ने दिल्ली में आज अमित शाह से मुलाकात की। इस अवसर पर उन्होंने अमित शाह को दीपावली की शुभकामनाएं दी। पटेल ने कहा कि इसके अलावा, कुछ अच्छी चर्चाएं भी हुईं। इस मीटिंग के बाद मजराष्ट्र की राजनीति का पारा चढ़ गया है। बता दें कि अमित शाह से मिलने से पहले अजित पवार और शरद पवार की भी एक मीटिंग पुणे में हुई थी।

Tags

ajit pawarAmit ShahDelhi NewsMaharashtra Politicsmaratha reservationncp crisisPraful PatelSunil Tatkareअजित पवारअमित शाह
विज्ञापन