नई दिल्ली. राकांपा के राष्ट्रीय अधिवेशन में बैठक बीच में ही छोड़कर चले जाने और संबोधित न करने के सवाल पर शरद पवार के भतीजे अजित पवार कल सुर्ख़ियों में आ गए थे, उनके मंच छोड़ने के बाद ये चर्चा होने लगी थी कि पार्टी में सब ठीक नहीं है, लेकिन अब अजित पवार ने इसपर सफाई दी है. उन्होंने कहा है कि मीडिया उनके बारे में भ्रामक खबरें फैला रहा है और ऐसा कुछ भी नहीं है.
इस संबंध में पवार ने सफाई देते हुए कहा, यह सच है कि अधिवेशन को मैंने संबोधित नहीं किया. उन्होंने कहा, इस संबंध में मैंने मराठी मीडिया से बात की है और पूरी सफाई दी है, मैं बहुत दुखी हूँ कि मेरे बारे में ऐसी खबरें फैलाई जा रही हैं. उन्होंने कहा कि अब क्या कोई वाशरूम के लिए भी बाहर नहीं जा सकता, क्या इसके लिए भी इजाज़त लेनी पड़ेगी, या फिर क्या इसके लिए भी अब मुझे सफाई देनी पड़ेगी.
दरअसल, बीते दिन राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में अपना 8वां राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित किया था और पार्टी सुप्रीमो शरद पवार के बाद प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल को बोलने का मौका दिया गया था, पाटिल के बाद अजित पवार को संबोधन के लिए बुलाया गया. लेकिन, वे नाराज हो गए और कार्यक्रम छोड़कर ही चले गए.
अधिवेशन के मंच से जब अजित पवार मंच छोड़कर जाते दिखे तो उनके समर्थक नेताओं ने उनका नाम लेकर शोर करना शुरू कर दिया, लेकिन तब तक अजित पवार ने मंच छोड़ दिया था. इस बीच, एनसीपी सांसद प्रफुल्ल पटेल ने मोर्चा संभाला और सत्र के बीच में हो रही नारेबाजी को बंद करवाया, उन्होंने सफाई भी दी कि अजित अभी वाशरूम गए हैं और थोड़ी ही देर में आ रहे हैं, लेकिन अजित पवार वापस नहीं लौटे.
सोनाली फोगाट हत्या की सीबीआई जांच के लिए गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखेंगे प्रमोद सावंत
श्याम सुंदर बेनेगल का जन्म 14 दिसंबर 1934 को हैदराबाद में एक ब्राह्मण परिवार में…
मुंबई के बांद्रा वेस्ट इलाके में मंगलवार तड़के एक रिहायशी बिल्डिंग में भीषण आग लग…
क्रिसमस और नए साल का जश्न मनाने के लिए हिमाचल प्रदेश के मनाली और लाहौल…
आईएमडी ने इस साल के आखिरी हफ्ते में पहले ही बारिश का अलर्ट जारी कर…
बिहार सरकार ने मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत इंटरमीडिएट परीक्षा पास करने वाली छात्राओं…
इस साल 31 जुलाई को हनियेह की हत्या के लगभग 5 महीने बाद इजरायल ने…