Advertisement

Swami Prasad Maurya के बयान पर अजय राय की प्रतिक्रिया, अखिलेश यादव से की ये मांग

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा हिन्दू धर्म को लेकर दिए गए बयान से कांग्रेस नाराज है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस के नेता और मुखिया अजय राय ने स्वामी के बयानों पर एक्शन लेने की मांग की है। यूपी जोड़ो यात्रा के साथ मुरादाबाद पहुंचे अजय राय ने मीडिया से बातचीत में कहा […]

Advertisement
Swami Prasad Maurya के बयान पर अजय राय की प्रतिक्रिया, अखिलेश यादव से की ये मांग
  • December 26, 2023 1:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा हिन्दू धर्म को लेकर दिए गए बयान से कांग्रेस नाराज है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस के नेता और मुखिया अजय राय ने स्वामी के बयानों पर एक्शन लेने की मांग की है। यूपी जोड़ो यात्रा के साथ मुरादाबाद पहुंचे अजय राय ने मीडिया से बातचीत में कहा कि अखिलेश यादव को स्वामी प्रसाद मौर्य पर कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन तथा राम लला की प्राण प्रतिष्ठा में निमंत्रण मिलने के सवाल पर कहा कि चारों पीठ के शंकराचार्य को अयोध्या में बुलाना चाहिये। उन्होंने कहा कि निमंत्रण अगर आएगा तो हमलोग निश्चित तौर पर जाएंगे।

सीट बंटवारे पर बोले अजय राय

वहीं INDIA गठबंधन में उत्तर प्रदेश में सीट बंटवारे को लेकर उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय का कहना है कि हम अपने कार्यकर्ताओं के बल ताकत के साथ आगे बढ़ रहे हैं कांग्रेस के साथ सभी वर्ग के लोग जुड़ रहे हैं और जैसा राहुल गांधी जी ने कहा है कि हम बब्बर शेर हैं तो हम उसी तरह बब्बर शेर की तरह कांग्रेस पार्टी को आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि तीन राज्यो में चुनावी हार के बावजूद हमारा वोट प्रतिशत कम नहीं हुआ है इसलिए सहयोगी दलों के दबाव बनाने का कोई मतलब ही नहीं है। उत्तर प्रदेश में हम अपने हक और अधिकार के साथ सीटें लेंगे और मांगने का कोई मतलब नहीं है हम अपनी पार्टी का विस्तार करने में लगे है हमारा शीर्ष नेतृत्व सीटों के बंटवारे का फैसला करेगा।

कब होगा सीटों पर फैसला?

अजय राय ने दावा किया कि कांग्रेस बिहार में भी मजबूत है और उत्तर प्रदेश में भी हम मजबूती से पार्टी को आगे बढ़ा रहे हैं आज हमारी यूपी जोड़ो यात्रा मुरादाबाद में है और आज हम यहां चारों धर्मों के धार्मिक स्थलों पर अपना शीश झुका कर लोगो को जोड़ेंगे हिन्दू, मुस्लिम, सिख, इसाई हम सभी के बीच भाईचारा बढ़ाने का काम कर रहे हैं। 10 जनवरी के बाद हम लखनऊ में बता देंगे कि उत्तर प्रदेश में कितनी सीटों पर चुनाव लड़ने वाले हैं। हम राज्य में गंगा जमुनी तहजीब को बढ़ाने का काम कर रहे हैं।

Advertisement