लखनऊ: उत्तर प्रदेश के वाराणसी सीट से सांसद चुने जाने के बाद पीएम मोदी तीसरी बार संसदीय क्षेत्र पहुंचे, जहां उनका मुकाबला कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय से था. अजय राय ने अब पीएम मोदी को चुनौती दी है. उन्होंने कहा कि वह वाराणसी सीट छोड़कर एक बार फिर चुनाव लड़ें और जीतकर दिखा दें. अगर जीत गए तो मैं राजनीति से हमेशा के लिए इस्तीफा दे दूंगा. अजय राय ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि काशी की जनता ने उन्हें वोट तो दिया है, लेकिन प्रेम हमें दिया. पिछली बार शपथ ग्रहण से पहले वह काशी की जनता का धन्यवाद कहने आए थे. इस बार चुनाव जीतने के 14 दिन बाद वाराणसी आ रहे हैं.
अजय राय ने कहा कि जहां तक मेरी जानकारी है कि पीएम रहते हुए किसी नेता का वोट प्रतिशत कम हुआ है. पिछले चुनाव की तुलना में उनका वोट फीसदी कम हुआ है. काशी की जनता ने उनको पूरी तरह से नकार दिया है. अब जबरदस्ती आकर घूमना, अपने गुजरात के भाईयों के सारा ठेका और व्यापार देना इससे काशी के लोग दुखी हैं.
अजय राय ने आरोप लगाया कि बनारस की चीजों को खराब किया गया है. अजय राय ने किसानों को पैसा ट्रांसफर करने वाले मुद्दे पर कहा कि यहां के किसानों की जमीनें हड़पी जा रही हैं. पुलिस से मरवाया गया. किसानों से जबरदस्ती जमीन लेकर गुजरातियों को दिया जा रहा है. वह कोई कारखाना यहां नहीं लगा रहे हैं. हमारे पिंडरा में एक अमूल का प्लांट लगा है, जहां गुजराती लोग सिर्फ काम कर रहे हैं. क्या वाराणसी, पूर्वांचल और पिंडरा के लोगों के पास योग्यता क्षमता नहीं है.
Also Read…
Viral Video: रील बनाने के लिए महिला ने की सारी हदें पार, लोगों ने कहा गिरफ्तार करो
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने विराट कोहली के हालिया खराब फॉर्म को लेकर…
इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और भारत के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए अपनी टीम…