नई दिल्ली, प्रदूषण लोगों के लिए दिन ब दिन खतरनाक बनता जा रहा है. दुनियाभर के कई शहरों में वायु प्रदूषण की वजह से लोगों को कैंसर समेत कई तरह की बीमारियां हो रही हैं. प्रदूषण की वजह से लोगों की मौत का आंकड़ा भी बढ़ा है. भारत में दिल्ली और कोलकाता सबसे अधिक प्रदूषित शहर हैं, वहीं दुनिया के सबसे अधिक आबादी वाले शहरों में पीएम 2.5 के सबसे अधिक स्तर के मामले में दिल्ली पहले स्थान पर है. इसके बाद कोलकाता तीसरे स्थान पर है तो दूसरे स्थान पर नाइजीरिया का कानो शहर है. दुनियाभर में प्रदूषण की स्थिति पर एक रिपोर्ट जारी की गई है, जिसमें ये जानकारी सामने आई है.
अमेरिका स्थित शोध संगठन हेल्थ इफेक्ट्स इंस्टीट्यूट (एचईआइ) के स्टेट ऑफ़ ग्लोबल एयर इनिशिएटिव की स्टडी के मुताबिक, दिल्ली और कोलकाता में 2019 में प्रति 1 लाख जनसंख्या पर 106 और 99 मौतें तो प्रदूषण के कारण ही हुई थी. यानी, पीएम2.5 के बढ़े हुए लेवल के कारण ये मौतें हुई थी, वहीं साल 2019 में दिल्ली में पीएम 2.5 का लेवल 110 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर था, जो दुनिया के सबसे अधिक आबादी वाले शहरों में सबसे ज्यादा था. इसके बाद कोलकाता (84 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर) है, बता दें, यह रिपोर्ट 2010 से 2019 तक 7,239 शहरों (50,000 की न्यूनतम आबादी के साथ) में वायु प्रदूषण के जोखिम और संबंधित स्वास्थ्य प्रभावों पर आंकड़े पेश करती है.
इस रिपोर्ट में कहा गया है कि नाइट्रोजन डाइऑक्साइड (NO2) प्रदूषण के भौगोलिक पैटर्न PM2.5 प्रदूषण के पैटर्न से काफी अलग हैं, साथ ही इस रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि PM2.5 प्रदूषण निम्न और मध्यम आय वाले देशों के शहरों में सबसे अधिक होता है, जबकि NO2 का स्तर सभी आय स्तरों के देशों के बड़े शहरों में सबसे ज्यादा होता है.
डॉक्टरों के मुताबिक, पीएम2.5 के बढ़ने की वजह से लंग्स कैंसर और सांस से संबंधित कई प्रकार की बीमारियां हो सकती हैं. इससे आंखों में इंफेक्शन और हार्ट डिजीज का भी खतरा रहता है, पीएम 2.5 सेहत के लिए बहुत हानिकारक माना जाता है.
जम्मू: सिदरा में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस
रांची से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां अब बेटियों और…
झारखंड के रांची से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। साइबर स्कैमर्स ने राष्ट्रपति…
शक्तिमान फेम अभिनेता मुकेश खन्ना अक्सर अपने विवादित बयानों के कारण चर्चा में रहते हैं।…
आज का दिन कुछ राशियों के लिए बेहद शुभ साबित होने वाला है। सूर्य की…
बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता रितेश देशमुख आज 17 दिसंबर को अपना 44वां जन्मदिन मना रहे…
केंद्र सरकार आज संसद में 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' बिल पेश करने जा रही है।…