मध्य प्रदेश में कोहरे के कारण हवाई यात्री परेशान, राजा भोज एयरपोर्ट पर 2-3 घंटे लेट हुईं फ्लाइट्स

भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोहरे का असर लगातार देखने को मिल रहा है, यहां कोहरे का असर अब बस, ट्रेन और फ्लाइटों पर भी पड़ रहा है. राजाभोज एयरपोर्ट पर आने वाली फ्लाइटें निर्धारित समय से लेट पहुंची. कोहरे के कारण इंडिगो एयरलाइंस की आगरा-मुंबई और दिल्ली से आने वाली फ्लाइटों पर असर पड़ा है. फिलहाल इंडिगो एयरलाइंस की मुंबई से भोपाल आने वाली फ्लाइट 1 घंटा 45 मिनट लेट पहुंची है।

एयरपोर्ट प्रबंधन के मुताबिक मुंबई से भोपाल आने वाली इंडिगो की 6एम-5172 का निर्धारित 8 बजकर 45 मिनट पर हैं, लेकिन यह 10 बजकर 30 मिनट पर भोपाल पहुंची है. वहीं इंडिगो की आगरा से भोपाल आने वाली 6एमए-7929 फ्लाइट का निर्धारित समय सुबह 9 बजे है, लेकिन यह 2 घंटे 45 मिनट लेट पहुंची. इसी तरह इंडिगो की 6एम-6232 फ्लाइट कोहरे के कारण उड़ान ही नहीं भर सकी, जबकि यह फ्लाइट सुबह 8 बजकर 15 मिनट पर भोपाल पहुंचती है।

12 जनवरी तक कोहरे का असर

मौसम विभाग के मुताबिक कोहरे से राहत मिलने की उम्मीद फिलहाल नहीं है. मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि बारिश और कोहरे के साथ तेज सर्दी का असर आगामी 12 जनवरी तक रहेगा. इधर सर्दी के बीच हरदा में सुबह तेज बारिश हुई, जबकि गुना-ग्वालियर में सबसे अधिक सर्दी रही, यहां अधिकतम पारा 15 से 17 डिग्री के बीच चल रहा है. वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश के 10 जिलों में आज बारिश के आसार जताए हैं।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Tags

bhopalBhopal Airport NewsimdIndigo Flights delaymadhya pradesh weatherMP FogMP Today Weather UpdateMP Weather ForecastMP Weather Reportmp weather updateRaja Bhoj Airporttoday weather updateआईएमडीआज मौसम अपडेटइंडिगो उड़ानों में देरीएमपी आज मौसम अपडेटएमपी कोहराएमपी मौसम अपडेटएमपी मौसम पूर्वानुमानएमपी मौसम रिपोर्टभोपालभोपाल हवाईअड्डा समाचारमध्‍य प्रदेश मौसमराजा भोज हवाई अड्डा
विज्ञापन