Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • AIR India: गोरखपुर की पहली महिला पायलट सृष्टि तुली ने बॉयफ्रेंड से तंग आकर कर लिया सुसाइड

AIR India: गोरखपुर की पहली महिला पायलट सृष्टि तुली ने बॉयफ्रेंड से तंग आकर कर लिया सुसाइड

मुंबई से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने है. गोरखपुर की पहली महिला पायलट सृष्टि तुली का शव अंधेरी स्थित उनके फ्लैट में फंदे से लटका हुआ मिला है। परिजनों का कहना है कि पंडित अक्सर सृष्टि के साथ फोन पर बहस करता था, जिससे वह तनाव में रहती थी।

Advertisement
AIR India pilot Srishti Tuli commits suicide, Mumbai News
  • November 27, 2024 9:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

मुंबई: मुंबई से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने है. बता दें गोरखपुर की पहली महिला पायलट सृष्टि तुली, जिसकी उम्र केवल 25 वर्ष थी. उनका शव अंधेरी स्थित उनके फ्लैट में फंदे से लटका हुआ मिला है। इस मामले में पुलिस ने उनके बॉयफ्रैंड आदित्य पंडित को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है.

परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप

सृष्टि के परिजनों ने उनके प्रेमी आदित्य पंडित पर मानसिक उत्पीड़न और दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि पंडित अक्सर सृष्टि के साथ फोन पर बहस करता था, जिससे वह तनाव में रहती थी। उन्होंने दावा किया कि आदित्य के दुर्व्यवहार ने सृष्टि को आत्महत्या जैसा गंभीर कदम उठाने के लिए मजबूर किया है।

पुलिस ने की गिरफ्तारी

पवई पुलिस स्टेशन के अधिकारियों ने बताया कि 27 वर्षीय आदित्य पंडित के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं उसे कोर्ट में पेश करने के बाद 29 नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। बता दें यह शिकायत सृष्टि के चाचा द्वारा दी गई, जिसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की।

क्या थी पूरी घटना

पुलिस के अनुसार, सृष्टि तुली एयर इंडिया की पायलट थीं और अंधेरी स्थित फ्लैट में अकेली रहती थीं। घटना के दिन, वह अपने घर में मृत पाई गईं। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि सृष्टि और आदित्य के बीच लंबे समय से तनाव चल रहा था। वहीं पुलिस अब सृष्टि के मोबाइल फोन और बाकी डिजिटल सबूतों की जांच कर रही है। इसके साथ ही, आदित्य के साथ उसके रिश्ते से जुड़े गवाहों के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं। इस घटना से सृष्टि के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उन्होंने न्याय की मांग करते हुए पुलिस से आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की अपील की है।

ये भी पढ़ें: बच्ची की इतनी सी गलती पर टीचर ने दिखाई हैवानियत, मार-मार के बिगाड़ दिया हुलिया

Advertisement