एयरफोर्स के कैडेट ट्रेनी ने की खुदकुशी, नोट पर लिखी वजह

बेंगलुरु: कर्नाटक के जलहाली से एक ऐसा मामला सामने आया, जिसे जानकर आप चौंक जाएंगे। दरअसल, एयरफोर्स के कैडेट ट्रेनी का शव कैंपस में फांसी पर लटका मिला है। इस खबर के सामने आती ही इलाके में सनसनी मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले में पूछताछ की। इसी […]

Advertisement
एयरफोर्स के कैडेट ट्रेनी ने की खुदकुशी, नोट पर लिखी वजह

Ayushi Dhyani

  • September 25, 2022 10:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

बेंगलुरु: कर्नाटक के जलहाली से एक ऐसा मामला सामने आया, जिसे जानकर आप चौंक जाएंगे। दरअसल, एयरफोर्स के कैडेट ट्रेनी का शव कैंपस में फांसी पर लटका मिला है। इस खबर के सामने आती ही इलाके में सनसनी मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले में पूछताछ की। इसी को लेकर कैडेट ट्रेनी के भाई अमन ने गंगाम्मगुडी थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने आरोप लगाया गया है कि ट्रेनिंग के दौरान एयरफोर्स के 6 अफसरों ने भाई का प्रताड़ित किया है। वहीं पुलिस ने 6 अफसरों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है।

क्यों की अंकित ने खुदकुशी

डीसीपी उत्तर विनायक पाटिल ने बताया कि, जलाहल्ली में AFTC यानी एयरफोर्स टेक्निकल कॉलेज के कैडेट ट्रेनी बीते 21 सितंबर 2022 को कैंपस में मृत पाए गए थे। मृत व्यक्ति का नाम अंकित कुमार झा है। कहा जा रहा है कि घटना वाले दिन अंकित को ट्रेनी कॉलेज से निकाला जा रहा था। जिसके बाद वह लापता हो गए थे। थोड़ी देर बाद उनका शव कैंपस में लटका मिला था। अंकित ने अपनी मौत से पहले डेथ नोट भी लिखा था, जिसमें ट्रेनिंग सेंटर पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाया गया है।

कॉलेज से निकाला

शिकायतकर्ता अमन ( मृत का भाई ) ने आरोप लगाया कि ट्रेनिंग के दौरान एयरफोर्स के 6 अफसर कमांडर समीर खालोदे, ग्रुप कैप्टन जीयूएम राव, ग्रुप कैप्टन वी बद्रीनाथ, विंग कमांडर एसएस हुद्दर, विंग कमांडर अंकित शर्मा और यूटीएफओ ताहिरा रहमान ने अंकित कुमार का उत्पीड़न किया है। यहां तक कि 21 सितंबर को उसे कॉलेज से भी निकाल दिया गया। इस बात से वो काफी प्रभावित हुआ।

फंदे पर लटका मिला शव

बाद में अंकित का शव कैंपस में ही फंदे पर लटका मिला था। परिजन मामले में जांच की मांग कर रहे हैं। वहीं आरोपी अफसरों पर कार्रवाई की जाए. फिलहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस का कहना है कि आगे की जांच के लिए पोस्टमार्टम की रिपोर्ट का इंतजार है।

 

Pakistan Flood:बाढ़ से बेहाल पाकिस्तान, 1600 से ज्यादा मौत, आर्थिक संकट और भुखमरी के हालात

Pakistan’s flood: एंजेलिना जोली को मदद करते देख पाकिस्तानी अभिनेत्री का छलका दर्द

Advertisement