• होम
  • राज्य
  • एमपी के शिवपुरी में एयरफोर्स का फाइटर प्लेन क्रैश, आग लगने से मचा हड़कंप, पायलट सुरक्षित

एमपी के शिवपुरी में एयरफोर्स का फाइटर प्लेन क्रैश, आग लगने से मचा हड़कंप, पायलट सुरक्षित

ध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में बहरेटा सानी गांव के पास एयरफोर्स का एक फाइटर प्लेन क्रैश हो गया। इस घटना के बाद आस-पास काफी अफरा-तफरी का माहौल बन गया है। बता दें कि घटना के बाद घायल पायलट की तस्वीर भी सामने आई है।

Air Force fighter plane
inkhbar News
  • February 6, 2025 3:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में बहरेटा सानी गांव के पास एयरफोर्स का एक फाइटर प्लेन क्रैश हो गया। इस घटना के बाद आस-पास काफी अफरा-तफरी का माहौल बन गया है। बता दें कि घटना के बाद घायल पायलट की तस्वीर भी सामने आई है, जिसमें फाइटर प्लेन के पायलट किसी से बात करते हुए नजर आ रहे हैं। फिलहाल इस घटना में पायलट सुरक्षित है और मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने उन्हें संभाल रखा है।

पायलट की बाल-बाल बची जान

जानकारी के अनुसार एयरफोर्स का एक फाइटर प्लेन मिराज-2000 मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में बहरेटा सानी गांव के पास बुरी तरह से क्रैश हो गया। इस हादसे के बाद चारों तरफ हड़कंप मच गया। इस घटना का बाद घायल पायलट की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं। करैरा थाना प्रभारी विनोद छावई ने बताया कि प्लेन में दो पायलट थे। गनीमत रही कि इस हादसे में पायलट की जान बच गई और वह सुरंक्षित हैं। हादसे से पहले दोनों पायलटों ने खुद को इजेक्ट (बचकर निकले) कर लिया था।

मौके पर पहुंचे ग्रामीण

इस हादसे के बाद ग्रामीण लोग पायलट की मदद करने के लिए मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने उन्हें संभाल रखा है। घटना की जानकारी मिलते ही एयरफोर्स की टीम हेलिकॉप्टर से मौके पर पहुंची और दोनों पायलटों को ग्वालियर लेकर रवाना हो गई।प्लेन कहां उड़ा था और कहां जा रहा था, इसकी जानकारी अभी नहीं मिली है। फिलहाल अभी तक इस हादसे की वजह पता नहीं चल पाई है। रक्षा अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया जा रहा है।

Also Read…

अखिलेश यादव मांगें मांफी..निर्वाचन आयोग पर विवादित टिप्पणी से फंस गए सपा चीफ, चुनाव आयोग पर चढाने को कहा था सफेद कपड़ा