कुरनूलः ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) की एक महिला कॉरपोरेटर का नागिन डांस वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, AIMIM कॉरपोरेटर का नाम डॉक्टर समीना बेगम बताया जा रहा है. समीना आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले की कमीरगुडा डिवीजन से कॉरपोरेटर हैं. समीना के नागिन डांस का वीडियो वायरल होने के बाद पार्टी के भीतर और बाहर उनका विरोध हो रहा है. फिलहाल समीना बेगम की ओर से वीडियो को लेकर अभी कोई बयान नहीं आया है.
मिली जानकारी के अनुसार, यह वीडियो नए साल के जश्न के दौरान का है. कुरनूल जिले के स्थानीय यूनानी मेडिकल कॉलेज में नए साल के जश्न से जुड़े एक कार्यक्रम में डॉ. समीना बेगम को बतौर अतिथि बुलाया गया था. नीचे दिए गए वीडियो में आप देख सकते हैं कि समीना बेगम मंच पर खड़ी नजर आ रही हैं. उनके साथ ऑर्केस्ट्रा के अलावा कुछ लोग भी मंच पर खड़े हैं. जैसे ही नागिन धुन बजनी शुरू होती है तो वह मंच पर ही नाचना शुरू कर देती हैं. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि समीना बेगम किस तरह पूरा मगन होकर नागिन डांस कर रही हैं.
समीना को नाचता देख मंच पर खड़े अन्य पुरूष भी नाचना शुरू कर देते हैं. एक सज्जन तो समीना बेगम पर नोट लुटाते भी नजर आ रहे हैं. 44 सेकेंड के इस वीडियो के वायरल होने के बाद मुस्लिम समुदाय में खासा नाराजगी का माहौल है. वहीं पार्टी नेताओं की ओर से अभी इस बारे में कोई बयान नहीं आया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि जनप्रतिनिधि का भी निजी जीवन होता है लेकिन सार्वजनिक कार्यक्रमों में इस तरह की हरकतों से उन्हें बचना चाहिए. बताते चलें कि हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी AIMIM पार्टी के मुखिया हैं. वह अक्सर मुस्लिम समुदाय की पैरवी करते हुए राजनीतिक प्रतिद्वंदियों को सख्त लहजे में जवाब देते नजर आते हैं.
नोटः यह वीडियो हमें सोशल मीडिया के माध्यम से मिला है. Inkhabar.com इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
कैलिफोर्निया के इतिहास की यह दूसरी सबसे विनाशकारी आग बताया जा रहा। 2900 एकड़ के…
पीएम मोदी ने पॉडकास्ट में कहा कि जब वो बहुत खुश होते थे तो अपनी…
'लवयापा ' का मजेदार ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है, जो जेन-जेड के लिए आधुनिक…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीटीपी के लड़ाकों ने पाकिस्तान सेना के 18 लड़ाकों को किडनैप…
संजय राउत ने कहा कि कांग्रेस के ऐसा कहने के बाद हम अपने-अपने रास्ते चुन…
Ravi Ashwin: रवि अश्विन का मानना है कि ऋषभ पंत हर मैच में शतक बना…